Jhajjar News: हरियाणा पुलिस के इस सब इंस्पेक्टर ने पेश की मिसाल, सड़क पर मिले 75 हजार रुपये लौटाए
झज्जर :- अपराध जांच शाखा प्रथम बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक सत्यवान ने अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है. साथ ही उन्होंने सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के स्लोगन को चरितार्थ भी किया है. उनकी इसी ईमानदारी के बदले उन्हें सम्मानित भी किया गया. बता दें कि ईमानदारी से सराहनीय ड्यूटी करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय Jhajjar डॉ अर्पित जैन ने उपनिरीक्षक सत्यवान का उत्साहवर्धन करते हुए ईनाम सहित उन्हें प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया.
पुलिस अधिकारी ने दिया ईमानदारी का परिचय
बता दें कि पिछले शनिवार को बहादुरगढ़ शहर में गशत पर तैनात उपनिरीक्षक सत्यवान को सड़क पर करीब 75000 रूपये लावारिस हालत में मिले थे. लावारिस हालत में मिले रुपयों के संबंध में उन्होंने आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की, परंतु उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने दुकानदारों को अपना मोबाइल नंबर दिया था ताकि जिसके रूपए गिरे है, वह उन तक पहुंच सके.
विजय के सड़क पर गिर गए थे 75 हजार रूपये
इसके पश्चात Post Office में कार्यरत विजय निवासी बहादुरगढ़ ने सत्यवान से संपर्क किया और अपने पैसे सड़क पर गिरने की हकीकत बात बताई. इस पर निरीक्षक सत्यवान ने ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क पर मिली 75 हजार रूपये की राशि उसके मालिक विजय को सुरक्षित वापस कर दी. अपने खोए हुए पैसे सुरक्षित पाकर विजय ने झज्जर पुलिस का धन्यवाद करते हुए आभार भी व्यक्त किया. शनिवार की सुबह विजय घर से पैसा जमा करवाने के लिए पोस्ट ऑफिस जा रहा था.
पुलिस की छवि निखारने का किया काम
उन्होंने पैसे बाइक की डिग्गी में रखे थे, जब वह पोस्ट ऑफिस में पहुंचा, तब उसे पैसे नहीं मिले. वह परेशान होकर फिर घर वापस आ गया, तो पता लगा कि पैसे रास्ते में ही गिर गए. वही रोड पर परिचितों से पता चला कि सीआईए प्रथम में तैनात सत्यवान को पैसे मिले हैं, जिसके बाद उन्होंने पैसों के बारे में पूछा और पूरी इमानदारी के साथ उनके पैसे लौटा दिए. लावारिस हालत में मिले पैसों को इमानदारी से वापस लौटा कर पुलिस विभाग की छवि को निखारने का काम किया.
SP ने कार्यालय बुलाकर किया सम्मानित
इसके बदले में SP डॉक्टर अर्पित जैन ने सराहनीय ड्यूटी करने पर शाबाशी दी. SP डॉक्टर अर्पित जैन ने उप निरीक्षक सत्यवान को अपने कार्यालय पर बुलाकर नाम तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया. इस अवसर पर SP डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि निष्ठापूर्वक व ईमानदारी से श्रेष्ठ ड्यूटी करने वाले Jhajjar पुलिस के प्रत्येक जवान को उचित इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.