अबकी बार दिन- रात दबाकर चलाए AC, लेकिन इन Smart Tips से 300 रूपए आएगा बिजली बिल
नई दिल्ली :- अप्रैल शुरू होने वाला है और गर्मी तेजी से बढ़ रही है. खासकर उत्तर भारत में, जहां गर्मी अप्रैल से अक्टूबर तक रहती है, वहां एयर कंडीशनर (AC) की डिमांड पहले ही बढ़ने लगी है. अगर आप पहली बार AC लगवा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है. गलत इंस्टॉलेशन से AC की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है, बिजली का बिल ज्यादा आ सकता है और कई बार लीगल परेशानी भी हो सकती है…

सही वायरिंग का रखें ध्यान, वरना हो सकता है खतरा
AC को सही तरीके से चलाने के लिए उच्च वोल्टेज (High-Voltage) वायरिंग का होना जरूरी है. अगर आपके घर में बिजली की वायरिंग सही नहीं है, तो यह ओवरहीटिंग का कारण बन सकती है, जिससे शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा हो सकता है. इंस्टॉलेशन से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके घर में हाई-वोल्टेज पावर लाइन और कम से कम 2KW का इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हो, ताकि आपको बिजली विभाग से किसी तरह का जुर्माना (Penalty) न झेलना पड़े.
रूम के साइज के हिसाब से सही AC चुनें
• 1 टन AC – छोटे कमरों के लिए उपयुक्त.
• 1.5 से 2 टन AC – बड़े कमरों के लिए बेस्ट.
इसके अलावा, अगर आपके कमरे में विंडो AC लगाने की जगह नहीं है, तो स्प्लिट AC ही एकमात्र ऑप्शन होगा. ध्यान रखें कि स्प्लिट AC इंस्टॉल करने के लिए बालकनी या वेंटिलेशन की सही व्यवस्था होनी चाहिए.
एनर्जी रेटिंग से मिलेगी बिजली बचत
AC खरीदते समय बजट का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप बिजली के बिल में बचत करना चाहते हैं, तो 5-स्टार रेटेड AC में इन्वेस्ट करें, क्योंकि यह कम बिजली खपत करता है. अगर आपका बजट कम है, तो लो-रेटिंग वाला AC सस्ता तो पड़ेगा, लेकिन यह ज्यादा बिजली खर्च करेगा.
AC की रेगुलर सर्विसिंग जरूरी
AC सिर्फ इंस्टॉल करना ही काफी नहीं है, इसकी नियमित सर्विसिंग भी बहुत जरूरी है. AC को समय-समय पर साफ और मेंटेन न करने से कंप्रेसर पर ज्यादा लोड पड़ सकता है, जिससे यह ओवरहीट हो सकता है या खराब भी हो सकता है. अगर AC का सही मेंटेनेंस न किया जाए, तो इसकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है और महंगा रिपेयर खर्च भी उठाना पड़ सकता है. इसलिए AC को सही तरीके से मेंटेन करना बेहद जरूरी है.