ऑटोमोबाइल

2 लाख का ये ट्रैक्टर किसानो के लिए है वरदान, साथ मे कल्टीवेटर मिलेगा फ्री

नई दिल्ली :- आयशर कंपनी ने खेती में उपकरणों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नया ट्रैक्टर मॉडल पेश किया है. आयशर का यह ट्रैक्टर प्राइम 333 किसानों के काम को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. दमदार और पावरफुल इंजन होने के साथ यह खेतों में किसी भी रास्तों पर आसानी से चल सकेगा. इससे किसानों का काम आसान हो सकेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Eicher 380 Tractor

पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज

आजमगढ़ आईसर ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि यह ट्रैक्टर फ्यूल सेवर है.  यह मॉडल कई प्रकार के कृषि और कमर्शियल कार्यों के लिए बहुत अनुकूल है. ऐसे में अगर आप भी खेती बाड़ी के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 333 ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 36 HP पावर जनरेट करने वाले 2365 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर इंजन के साथ आता है.

हाईटेक फीचर भी मौजूद

1. आयशर ट्रैक्टर का यह प्राइम 333 मॉडल एक मजबूत बॉडी, पावरफुल इंजन और अधिक लोडिंग क्षमता के साथ आते हैं, जिससे किसानों को अधिक उत्पादक बनाने में मदद मिलती है.

2. शोरूम के मैनेजर के अनुसार यह ट्रैक्टर ऑयल बॉथ टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है. इस आयशर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 28.1 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है.

3. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक्टर में आपको 45 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. आयशर 333 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1650 केजी है. जबकि इस ट्रैक्टर का वजह 1900 किलोग्राम है. आयशर कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3450 mm लंबाई, 1685 mm चौड़ाई और 2200 mm ऊंचाई के साथ 1905 mm व्हीलबेस में निर्मित किया है. वहीं इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 360 MM रखा गया है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button