2 लाख का ये ट्रैक्टर किसानो के लिए है वरदान, साथ मे कल्टीवेटर मिलेगा फ्री
नई दिल्ली :- आयशर कंपनी ने खेती में उपकरणों का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए नया ट्रैक्टर मॉडल पेश किया है. आयशर का यह ट्रैक्टर प्राइम 333 किसानों के काम को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. दमदार और पावरफुल इंजन होने के साथ यह खेतों में किसी भी रास्तों पर आसानी से चल सकेगा. इससे किसानों का काम आसान हो सकेगा.
पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज
आजमगढ़ आईसर ट्रैक्टर शोरूम के मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि यह ट्रैक्टर फ्यूल सेवर है. यह मॉडल कई प्रकार के कृषि और कमर्शियल कार्यों के लिए बहुत अनुकूल है. ऐसे में अगर आप भी खेती बाड़ी के लिए पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए आयशर 333 ट्रैक्टर काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. कंपनी का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम के साथ 36 HP पावर जनरेट करने वाले 2365 सीसी क्षमता वाला 3 सिलेंडर इंजन के साथ आता है.
हाईटेक फीचर भी मौजूद
1. आयशर ट्रैक्टर का यह प्राइम 333 मॉडल एक मजबूत बॉडी, पावरफुल इंजन और अधिक लोडिंग क्षमता के साथ आते हैं, जिससे किसानों को अधिक उत्पादक बनाने में मदद मिलती है.
2. शोरूम के मैनेजर के अनुसार यह ट्रैक्टर ऑयल बॉथ टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है. इस आयशर ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 28.1 HP है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है.
3. उन्होंने बताया कि इस ट्रैक्टर में आपको 45 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. आयशर 333 ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 1650 केजी है. जबकि इस ट्रैक्टर का वजह 1900 किलोग्राम है. आयशर कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर को 3450 mm लंबाई, 1685 mm चौड़ाई और 2200 mm ऊंचाई के साथ 1905 mm व्हीलबेस में निर्मित किया है. वहीं इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 360 MM रखा गया है.