LPG सिलेंडर लेने वालो की हुई मौज, अब बस इतने रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
नई दिल्ली :- देश में महंगाई आसमान छू रही है. आलम यह है की रोजमर्रा की चीजों के भाव भी आम आदमी के बजट से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में घरों में ईंधन के रूप में इस्तेमाल होने वाली गैसे के बढ़ते दाम लोगों को परेशान में डाल रहे हैं. क्योंकि गैस का मुद्दा अमीर और गरीब दोनों से जुड़ा हुआ है. इसलिए सरकार का फोकस भी इस पर ज्यादा है. इस क्रम में सरकार ने नागरिकों को बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. खबर यह है कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में बेतहाशा कमी की है, जिसके बाद अब सिलेंडर केवल 450 रुपए में दिया जाएगा.
राज्य के लोगों को भारी खुशी का माहौल
दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान (क्षेत्रफल के हिसाब से) की. यहां के निवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण सूचना यह है कि सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती करते हुए उसको केवल 450 रुपए का कर दिया है. अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और आपके पास वहां का राशन कार्ड है तो आप भी राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. राजस्थान सरकार के इस कदम के बाद राज्य के लोगों को भारी खुशी का माहौल है. यहां आपको एक बात और बता दें कि आपको योजना का फायदा तब मिलेगा, जब आपकी एलपीजी आईडी राशन कार्ड से जुड़ी हुई होगी. ऐसे में अगर आपने इस काम को पूरा नहीं किया है तो बिना देरी लगाई इसको निपटा लीजिए, कहीं ऐसा न हो कि आप इस योजना से वंचित रह जाएं.
68 लाख परिवारों को होगा फायदा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट से जुड़े परिवारों को एक सितंबर 2024 से ही घरेलू गैस सिलेंडर किफायती दामों में दिया जा रहा है. सरकार की इस योजना का फायदा राजस्थान के 68 लाख परिवारों को होगा. इसके साथ ही गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी भी लाभार्थियों के बैंक खातों में आएगी. राजस्थान सरकार की इस योजना का लाभ केवल नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट, बीपीएम और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा.