गुरुग्राम के हजारों लोगों को होगा सीधा फायदा, जमीन विवाद खत्म होने पर हाईवे से जुड़ेंगे ये 4 सेक्टर
गुरुग्राम :- दिल्ली से लगते हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सेक्टर 68-69 की मुख्य सड़क जमीन अधिग्रहण विवाद में घिरी गई है. Nइस विवाद के सुलझने के बाद सेक्टर 68, 69, 70 और 70ए गुरुग्राम-सोहना हाईवे (एनएच 248ए) से सीधा Connect हो जाएंगे. इससे यहां रहने वाले हजारों लोगों को सीधा Benefit होगा. हाईवे से Connect होने क़े बाद इन सेक्टरों में विकसित रिहायशी कॉलोनियों और सोसाइटियों के लोगों को लाभ मिलेगा.
GMDA को पुलिस उपायुक्त ने लिखा पत्र
साथ ही साथ एसपीआर पर वाहनों का दबाव भी काफी हद तक कम होगा. इस मुख्य सड़क के निर्माण को लेकर पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास को पत्र लिखकर भेजा है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इस मुख्य सड़क के निर्माण के लिए गांव बादशाहपुर में साल 2013 में जमीन अधिग्रहण के पुराने अधिनियम के Notice जारी किए थे.
जमीन मालिकों ने मुआवजा राशि देने की उठाई मांग
जमीन मालिक ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके नए अधिनियम के तहत मुआवजा राशि प्रदान करने की मांग उठाई थी. हाईकोर्ट ने जमीन अधिग्रहण को Cancel कर दिया. दूसरी तरफ, नए जमीन अधिग्रहण अधिनियम के तहत एचएसवीपी ने जमीन मालिकों को मुआवजा बाँट दिया. एचएसवीपी, हाईकोर्ट के आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में चला गया. वहीं, कुछ जमीन मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी व याचिका में अपील की गई कि उन्हें विस्थापित नीति का लाभ दिया जाए.
फिर से होगी मामले की सुनवाई
मकान के बदले में एचएसवीपी का प्लॉट दिलवाया जाए. फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से मामले को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भेज दिया. अब मामले की दोबारा सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता राजेश यादव ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के बीच में 16 मकान आ रहे हैं. हरियाणा सरकार इस सड़क निर्माण विवाद को सुलझाना नहीं चाहती है. यदि विवाद सुलझाना होता तो छह साल से वैकल्पिक प्लॉट की मांग कर रहे ग्रामीणों की मांग पूरी हो जाती. उन्हें द्वारका एक्सप्रेसवे की तर्ज पर वैकल्पिक प्लॉट बाँटे जाने चाहिए.