Rohtak News: हरियाणा में चोरी हुई 16 किलोमीटर की तीन सड़कें, वीडियो व फोटो पुलिस को मिलने के बाद हड़कंप
रोहतक :- अभी तक आप सभी लोगों ने नगदी, जेवर, सामान, वाहन आदि चोरी की खबरें सुनी होगी. हरियाणा के रोहतक के महम क्षेत्र में करीब 5 दिन पहले 3 सड़कें ही चोरी हो गई. आपको भी यह सुनकर काफी हैरानी हो रही होगी, परंतु यह सच है. इस अजीबोगरीब चोरी को लेकर हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से पुलिस को शिकायत भी दर्ज करवाई थी. साथ ही Police से चोर को जल्द पकड़ने की भी अपील की गई.
सड़क भी चुरा कर ले गए चोर
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि साल 2002 में बनी रोहतक के बेड़वा से पुट्टी तक 6.10 Km सड़क और साल 2009 में बनी खरेंसी से बैंसी तक 5.5 Km सड़क और साल 2010 में बनी भैणी से जताई गांव तक 4.5 Km सड़क पर बिछा हुआ तारकोल, रोड़ी और अन्य सामान चोर चोरी करके ले गए. पुलिस की तरफ से इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इन तीनों ही सड़कों के जर्जर होने की वजह से वहां आवागमन भी बंद हो गया है, जिस वजह से लोगों को आने- जाने में भी काफी परेशानियां हो रही है.
इन सड़कों पर हर दिन घायल हो रहे हैं लोग
सड़क से सामान चोरी हो जाने के बाद यह रास्ता काफी खतरनाक बन गया है. जर्जर हाल में पहुंची इन सड़कों पर हर समय लोगों को हादसे का खतरा सताता रहता है. राहगीर रोजाना यहां गिरकर घायल हो रहे हैं. वही कई बुग्गी चालको और पशुओं को भी चोट लगने की खबरें सामने आ चुकी है. जेई बिजेंद्र नांदल की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि खरेंटी से गुजरने वाली 3 सड़कों की टेंडर प्रक्रिया चल रही थी. प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही सड़क से सामग्री चोरी कर ली गई.
सरकारी संपत्ति को हुआ भारी नुकसान
इस टेंडर के तहत सड़क को बगैर उखाड़े नई लेयर डाली जानी थी. बता दें कि अभी तक भी किसी भी ठेकेदार के पक्ष में टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. अब चोरों की तरफ से सड़क से निर्माण सामग्री उतार ली गई है जिस वजह से सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान होने की संभावना है. खरेंसी से बैंसी गांव तक की सड़क पिछले 1 सप्ताह से उखड़ी हुई थी, चोरो ने इसकी रोड़ी व तारकोल सब उखाड़ लिया. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है. अब सिर्फ बारीक रोडी बची हुई है. इस पर फिसलकर वाहन चालक भी गिर रहे हैं.