Tijori ke Upay: बस अपनी तिजोरी में रखे यह चीजें, अपने आप खींचा चला आएगा पैसा
ज्योतिशास्त्र, Tijori ke Upay :- आज हर कोई चाहता है कि उसके जीवन में कभी पैसों की कमी ना हो, उसके पास हमेशा धन दौलत का वास रहे. Money एक ऐसी चीज है जो हमारी सभी जरूरतों को पूरा करती है, धन के बिना व्यक्ति को सही ढंग से दो समय की रोटी भी नहीं मिल पाती. हर कोई अपने पैसे तिजोरी में सहेज कर रखते हैं हिंदू धर्म में तिजोरी को मां लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है. यदि आप भी चाहते हैं कि आपकी तिजोरी हमेशा Money से भरी रहे, और कभी भी आपके पास धन- दौलत की कमी ना हो. तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताइएगे, जिससे मां लक्ष्मी आप पर हमेशा मेहरबान रहेगी.
माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तिजोरी में रखें यह चीज
हिंदू धर्म के अनुसार मान्यता है कि तिजोरी में पूजा की सुपारी रखने का विशेष महत्व है. हालांकि सुपारी पूर्ण एवं अखंडित होनी चाहिए. टूटी- फूटी सुपारी तिजोरी में ना रखें. सुपारी को गौरी गणेश के रूप में माना जाता है. हिंदू धर्म के अनुसार मान्यता है कि जहां पर भी गणेश जी का वास होता है वहां पर माता लक्ष्मी भी निवास करती है. दिवाली के अवसर पर भी माता लक्ष्मी से पहले गणेश की पूजा अर्चना की जाती है. गणेश को रिद्धि सिद्धि का दाता माना जाता है.
तिजोरी में रखें चांदी- तांबे के सिक्के
अगर आप भी चाहते हैं मां लक्ष्मी आप पर हमेशा मेहरबान रहे, तो आप तिजोरी में हमेशा Silver का सिक्का या कमल पर विराजमान माता लक्ष्मी की मूर्ति अवश्य रखे. इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी. आपके पास धन स्थिर रूप से रहेगा और कभी भी धन की कमी नहीं होगी. इसके अलावा तिजोरी में आपको कुछ पीतल और तांबे के सिक्के भी रखने चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो माता लक्ष्मी आपसे कभी रुष्ट नहीं होगी.
पीपल के पत्ते से करें यह उपाय
इसके अलावा यदि आप भी चाहते हैं कि माता हमेशा आपके घर में ही विद्यमान रहे तो पीपल का एक पत्ता लेकर उस पर देसी घी में मिश्रित लाल सिंदूर से ॐ लिखकर तिजोरी में रख दे. इस उपाय को लगातार 5 Saturday करने से वर्षों से चली आ रही आर्थिक तंगी दूर होगी. इसके अलावा आपके पास हमेशा धन का आगमन होता रहे तो आप एक हल्दी की गांठ लेकर Red या Yellow कपड़े में लपेटकर इसे तिजोरी में रख दे. वही तिजोरी में दक्षिणावर्ती शंख रखना भी शुभ माना गया है क्योंकि यह चुंबक की तरह धन को अपनी तरफ आकर्षित करता है.