TMKOC: फिर सुर्खियों में आई तारक मेहता की जेनिफर मिस्त्री, बोली ‘Nattu Kaka रातभर बच्चों से….’
एंटरटेनमेंट डेस्क :- एक वक्त ऐसा भी था जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (TMKOC) सबको हंसाने और गुदगुदाने की वजह से चर्चाओं में बना रहता था. पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो विवादों में घिरा हुआ है, आए दिन इस शो से जुड़ा कोई नया विवाद सामने आता रहता है. कुछ समय पहले ही जेनिफर मिस्त्री ने यौन उत्पीड़न के आरोप असित मोदी पर लगाए थे. उसके बाद मोनिका भदोरिया और प्रिया आहूजा भी मैदान में आरोपों के साथ उतर गई थी. एक बार फिर जेनिफर ने बड़े आरोप लगाते हुए गंभीर खुलासे किए है.
फिर चर्चाओं में TMKOC की जेनिफर मिस्त्री
जेनिफर ने नट्टू काका और सेट पर चाइल्ड आर्टिस्ट के बारे में चौंकाने वाली बातें बताई है. जेनिफर मिस्त्री ने एक Interview के दौरान बताया कि बच्चों को सेट पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जैसे हमारा रात का शूट होता था, तो उनको रात में भी Shooting करनी पड़ती थी. साथ ही उनको उस समय पढ़ाई भी करनी होती थी. कई बार तो हमारा शूट सुबह 6:00 बजे खत्म होता था, जिस वजह से बच्चों को वहीं से स्कूल जाना पड़ता था.
अक्सर सेट पर रोया करते थे नट्टू काका
इसके अलावा, Actress ने नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि अब वह हमारे बीच नहीं है. उनका निधन हो चुका है. एक्ट्रेस ने दावा किया कि कई बार नट्टू काका सेट पर ही रो पड़ते थे. जेनिफर ने साफ किया कि उन्होंने कभी भी प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी को घनश्याम के साथ बुरा बर्ताव करते नहीं देखा, परंतु शो के Production Head सोहिल रमानी को सीनियर एक्टर के साथ बुरा बर्ताव करते हुए देखा है.
सोहिल रमानी करते है कलाकारों के साथ बुरा व्यवहार
जेनिफर के अनुसार सोहिल नट्टू काका के साथ बेहद ही अपमानजनक व्यवहार करता था. हम सब ने भी कई बार नट्टू काका को रोते हुए देखा है. वही मोनिका ने तो एक बार मुझसे कहा था कि नट्टू काका बहुत रो रहे हैं और कह रहे हैं कि सोहिल अपने पापो का हिसाब देगा. वह सब बस छुट्टियां चाहते थे और सोहिल उनकी छुट्टियां टाल रहा था, अर्थात् आगे बढ़ा रहा था. बता दे कि घनश्याम नायक का अक्टूबर 2021 में कैंसर की वजह से निधन हो चुका है.