Edible Oil Price: सरसों तेल के साथ सभी खाने के तेल हुए बिल्कुल सस्ते , दुकानों पर लगा खरीदारो का ताता
नई दिल्ली, Edible Oil Price :- पिछले सप्ताह देखा गया कि विदेशों में खाद्य तेलों की कीमत में भारी गिरावट आई है. इसका कारण खाद्य तेलों के आयातक देशो की मांग का घट जाना बताया जा रहा है. जिसके चलते पाम तेल जिसकी कीमत 940 डॉलर प्रति टन हुआ करती थी, वह अब 880 से 885 Dollar रह गई है. इसके अतिरिक्त सोयाबीन तेल की कीमत 1,030 Dollar से घटकर 970 Dollar प्रति टन रह गए हैं.
भारत में खाद्य तेल की मांग घटी
भारत जैसे सबसे बड़े खाद्य तेल आयातक देश में खाद्य तेल की मांग में कमी आई है. बताया जा रहा है कि भारत में लगभग पिछले दो महीने से खाद्य तेल से भरे जहाज कांडला बंदरगाह पर खड़े हैं. दो महीनो से भी उन जहाज से तेल खाली नहीं किया गया है. इसके चलते आयातको को विदेशी मुद्रा में डेमरेज Tax भी चुकाना पड़ रहा है. आयातक अपने बैंक का ऋण शाख पत्र चलाते रहने के लिए लागत से भी कम दामों पर बंदरगाह पर तेल बेच रहे हैं. इससे बैंकों को अपने कर्ज की वापसी में Problem आ सकती है.
सरसों के तेल की कीमतें
- पिछले सप्ताह सरसों दाने का दाम 200 रूपये घटकर 5,450 रुपए से 5,500 रूपए प्रति क्विंटल हो गया है.
- सरसों दादरी तेल का भाव 675 रूपये से कम होकर 10,000 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ है.
- सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल का भाव क्रमशः 75 – 75 रुपए की गिरावट के 1,705 और 1,800 रुपए प्रति टिन हो गया है.
सोयाबीन के दाम
- सोयाबीन दाने और लूज का भाव 140 – 40 की गिरावट के साथ क्रमशः 5,065 तथा 5,160 प्रति क्विंटल हो गया है.
- सोयाबीन दिल्ली, सोयाबीन इंदौर और सोयाबीन डिगाम तेल के दाम क्रमशः 410 रुपए, 375 रुपए और 325 रुपए की गिरावट के साथ क्रमशः 9,750 रुपए 9,700 और 8,025 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है.
तिलहन के दाम
- मूंगफली तिलहन, मूंगफली गुजरात और मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड के भाव क्रमशः हजार 7,340 रूपये, 7,390 रूपये और 17,800 रूपये प्रति टिन पर बंद हुए हैं.
- पाम तेल का भाव 310 रूपये की गिरावट के साथ 7,900 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है.
- पामोलिन दिल्ली का भाव 223 रुपए घटकर 9,150 रूपये प्रति क्विंटल तथा पामोलिन एक्स कांडला का भाव 300 रूपये की गिरावट के साथ 8,250 रूपये प्रति क्विंटल हो गया है.
- वर्तमान समय में बिनौला तेल का भाव भी 650 रुपए की कमी के साथ 8,450 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है.