फतेहाबाद न्यूज़

Tohana News: हरियाणा रोडवेज का टोहाना की जनता को बड़ा तोहफा, CM सिटी करनाल के लिए डायरेक्ट बस सेवा शुरु

टोहाना :- टोहाना से करनाल जाने वाले यात्रियों केे  लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है. पिछले काफी समय से Tohana से CM City करनाल जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. करनाल के लिए सीधी Bus ना होने के कारण यात्री समय पर गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पा रहे थे. साथ ही विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी आने जाने में काफी समस्याएं आ रही थी. जिस कारण आम जनता करनाल के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने को लेकर प्रशासन से मांग कर रही थी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bus stand

टोहाना वासी प्रशासन से कर रहे थे मांग  

जानकारी के लिए बता दे कि 1 November 1966 को हरियाणा राज्य का निर्माण हुआ था, तब से लेकर अब तक टोहाना से करनाल के लिए कोई भी सीधी Bus नहीं थी. टोहाना से लेकर करनाल तक प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं. परंतु सीधी बस सेवा न होने के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. यदि इस रूट पर सीधी Bus सेवा का संचालन किया जाता है तो इससे यात्रियों को तो लाभ मिलेगा साथ ही Roadways विभाग को भी आर्थिक लाभ होगा.

यात्रियों को आने- जाने में होती थी परेशानी  

आज हरियाणा का निर्माण हुए करीब 57 साल बीत चुके हैं. इतने सालों के बाद आम जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने टोहाना से करनाल के लिए सीधी Bus सेवा की शुरुआत की है. इससे टोहाना से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी काफी सुविधा होगी. इस Bus के शुरू होने से यात्री को कम किराया खर्च करना पड़ेगा, साथ ही वह कम समय में करनाल पहुंच पाएंगे. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सुबह 8:00 बजे टोहाना से रवाना होगी सीधी Bus

गोहाना अड्डा इंचार्ज सुरेश कुमार दहिया ने बताया कि पहले यात्रियों को टोहाना से नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र होते हुए करनाल तक जाना पड़ता था, जिससे काफी समय खराब हो जाता था, परंतु सीधी बस सेवा के संचालन से समय की बचत होगी. टोहाना से करनाल के लिए सीधी Bus सुबह 8:00 बजे रवाना होगी जबकि करनाल से टोहाना के लिए बस 12:00 बजे रवाना होंगी. इसके अलावा सुरेश कुमार दहिया ने बताया कि बहुत सारे छात्र छात्राएं सुबह 8:00 बजे करनाल से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के लिए निकलते हैं. उनके लिए भी यह Bus काफी फायदेमंद रहेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button