सोनीपत न्यूज़लाइफस्टाइल

Toll News: अब Toll बूथ पर फ्री मिलेगी ये सुविधा, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा

सोनीपत :- नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल की गई है. Pilot Project की सफलता के बाद यह कदम उठाया गया है. देशभर के सभी Toll प्लाजा पर यात्रियों और वाहन चालकों को First Aid की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. इन Medical Aid पोस्ट पर घायलों के साथ ही यदि किसी कों Blood Pressure, Heart Disease, या डायबिटीज की समस्या है और उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है तो उनका भी इलाज किया जाएगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TOLL TAX

हर 50 किलोमीटर पर स्थापित होगा ट्रामा सेंटर 

अथॉरिटी की तरफ से यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों-बीमारों को Ambulance की सहायता से हाई मेडिकल सेंटर पहुंचाया जा सके. प्रशासन की Planning के अनुसार हाईवे पर हर 50 किमी पर ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाएगा, परन्तु अभी उसका काम शुरू नहीं हो पाया है. घायलों को तुरंत इलाज देकर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है. हादसों के साथ ही Highway पर वाहन चालकों और यात्रियों को ब्लड प्रेशर की परेशानी होने, Sugar का ज्यादा घटना-बढ़ना, हृदय रोग, उल्टी होने और दौरे पड़ने की भी समस्या आती रहती है. अथॉरिटी की तरफ से इनके लिए भी प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया जाएगा.

घायलों व बीमारों को मिलेगा प्राथमिक उपचार

हाईवे पर यात्रा के दौरान अक्सर Accidents हो जाते हैं. सड़कों की हालत अच्छी होने से वाहनों की Speed भी तेज होती जा रही है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते है. ज्यादातर हाईवे शहरों-कस्बों के बाहर से निकाले जा रहे हैं. इससे हादसे के बाद तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध नहीं हो पाता जिसके कारण घायलों की जान चली जाती है. परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब घायलों और बीमारों को तत्काल प्राथमिक उपचार मिलेगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

8 घंटो की शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे मेडिकल ऑफिसर

NHAI ने सभी टोल प्लाजा पर मेडिकल एड पोस्ट स्थापित करने का काम आरंभ कर दिया है. इनका पायलट प्रोजेक्ट देश के चुनिंदा टोल पर शुरू किया गया था, उसके अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं. उसके बाद सभी टोल प्लाजा पर मेडिकल एड पोस्ट स्थापित करने का काम शुरू कर दिया है. इन पोस्ट पर पैरा मेडिकल आफिसर आठ-आठ घंटों की शिफ्ट में Duty करेंगे. पोस्ट पर घायलों के उपचार, दर्दनिवारक, रक्तस्राव रोकने, बीपी व शुगर को Control करने, दौरा पड़ने और Heart Attack पर त्वरित दी जाने वाली दवाइयां और Equipment मुहैया होंगे.

सभी टोल पर उपलब्ध होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं 

NHAI की गाइडलाइन में सभी टोल प्लाजा पर मेडिकल एड पोस्ट स्थापित किया जाना बताया गया है. हापुड़, नोएडा, मेरठ, सोनीपत और दिल्ली व महानगरों के आसपास के टोल प्लाजा पर मेडिकल पोस्ट के पायलट प्रोजेक्ट ने सफलता हासिल की है. अब इनको देशभर के टोल प्लाजा पर बनाया जा रहा है. इसी वर्ष सभी टोल पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी. घायलों और बीमारों को हायर मेडिकल सेंटर तक पहुंचाने की भी सुविधा भी प्रदान की जाएगी. ऐसा होने से Emergency में लोगों की जान बचाने में सहायता प्राप्त होगी – ब्रिजेंद तिवारी, NHAI प्रोजेक्ट ऑफिसर.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button