नई दिल्ली
Toll Pass: कार चालकों के लिए आई बड़ी राहत, अब हाईवे और एक्सप्रेसवे के लिए मिलेगा लाइफटाइम टोल पास
नई दिल्ली :- भारत में हाईवे और एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट कार चलाने वालों के लिए अब लाइफटाइम टोल पास का ऐलान होने वाला है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जल्द एनुअल और लाइफटाइम टोल पास की सुविधा शुरू करेगी, जिससे बार-बार टोल प्लाजा पर भुगतान की झंझट खत्म हो जाएगी। यह पास खासतौर पर उन लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा, जो महीने में कई बार लंबी दूरी की यात्रा करते हैं।
- एनुअल पास: सालभर के लिए वैध, जो ₹1,500-2,000 के बीच हो सकता है।
- लाइफटाइम पास: वाहन की लाइफटाइम के लिए वन-टाइम पेमेंट, जिसकी कीमत ₹10,000-15,000 (अनुमानित) तय की जा रही है।
- कवरेज: यह पास NHAI के सभी टोल प्लाजा पर लागू होगा।
- यातायात की रफ्तार बढ़ाने के लिए टोल लाइन में लगने वाले समय को कम करना।
- नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देना।
- फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स को बचत का मौका देना।
अगर आप महीने में 4 बार दिल्ली-जयपुर हाईवे (एक तरफ ₹350 टोल) यूज करते हैं, तो सालाना ₹16,800 खर्च होते हैं। एनुअल पास से यह खर्च 80-90% तक कम हो जाएगा। आप NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhai.gov.in या ‘FASTag Partner Apps’ (Paytm, PhonePe) के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। इसके लिए आप UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकेंगे।