नई दिल्ली

जल्द इन हाईवे से हटाए जाएंगे टोल प्लाजा, काम पूरा होने तक बिना टोल जा सकेंगे वाहन

चंडीगढ़ :- हरियाणा के नूंह जिले में पुन्हाना-जुरहेड़ा मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है. यह निर्णय विशेष रूप से राजस्थान, हरियाणा और उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए खुशखबरी लाया है, क्योंकि अब उन्हें इस मार्ग पर टोल शुल्क नहीं देना पड़ेगा. फरवरी से ही इस टोल प्लाज़ा को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, और अब इसे पूर्ण रूप से टोल फ्री कर दिया गया है. इससे इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

KhabriExpress compressed

इस टोल प्लाजा के हटने से न केवल स्थानीय वाहन चालकों को लाभ होगा, बल्कि दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और हरियाणा के अन्य जिलों से आने वाले वाहन चालक भी इससे प्रोत्साहित होंगे. टोल शुल्क के बिना, वे अब और अधिक आराम से यात्रा कर सकेंगे. नूंह जिले के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने यह स्पष्ट किया है कि जिस कंपनी को टोल संचालन का ठेका दिया गया था, उसकी समय सीमा 17 फरवरी को समाप्त हो गई है. इस कारण से 17 फरवरी की रात 12 बजे के बाद से इस टोल प्लाजा से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को टोल नहीं देना पड़ेगा. फरीदाबाद से होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों को इस टोल प्लाज़ा के हटने से विशेष लाभ हुआ है. प्रतिदिन हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं, और अब उन्हें टोल शुल्क से मुक्ति मिल गई है, जिससे उनकी यात्रा और भी सुखद हो गई है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे