सोनीपत न्यूज़

Toll Tax Rate Hike:टोल पर सफर करना पड़ेगा महंगा, इस टोल पर 15 से 60 रुपये बढ़ी टोल टैक्स व पास की दरें

सोनीपत,Toll Tax Rate Hike :- हर तरफ से महंगाई की मार झेल रहे आम जनता को अब National Highway पर भी अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. NHAI की तरफ से टोल प्लाजा की दरों में बढ़ोतरी की गई है. आपको बता दें कि शनिवार से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हरियाणा के सोनीपत में स्थित गांव भिगान के पास स्थापित किए टोल प्लाजा की Rate में वृद्धि कर दी है. यह नई दरें शुक्रवार रात 12:00 बजे से प्रभावी हो जाएंगी.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

TOLL TAX

अलग-अलग वाहनों के लिए तय किए गए अलग-अलग रेट 

अब यहाँ वाहन चालकों को 15 से लेकर 60 रुपये Extra देने चुकाने होंगे. अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग रेट Fix किये गए है.  टोल प्लाजा पर नई दरों की List भी चस्पा कर दी गई है. भिगान टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई दर Monthly Pass और लोकल पास को प्रभावित करेगी. पहले जहां Private कार का मासिक पास 3220 रुपये में बनता था, वहीं अब यह इस पास के लिए 3670 रुपये देने होंगे.

शुक्रवार रात 12:00 बजे से लागू हुई नई दर 

इसके अलावा जो आसपास के गांव है जो 15 किलोमीटर की सीमा में आते हैं उनके कार तथा छोटे वाहनों के लिए जो मासिक Pass 315 रुपए में बनता था अब 330 रुपए में बनवाना होगा. भिगान टोल प्लाजा के प्रबंधक विमल सिंह ने बताया कि इन दरों क़ो April महीने से प्रभावी किया जाना था लेकिन यह लागू नहीं हो पाई. अब Friday रात 12 बजे से नई Rate लागू हो चुकी हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

वाहन श्रेणी पहले-अब (एकतरफ)  पहले-अब (आना-जाना)  पहले-अब (मासिक पास)
कार/जीप/वैन  95-110 145-165 3220-3670
लाइट कमर्शियल
वाहन/मिनी बस
155-180 235-265  5200-5930
बस/ट्रक 2 एक्सल 325-375 490-560  10900-12430
3 एक्सल कमर्शियल  355-405 535-610 11890-13560
हेवी कंस्ट्रक्शन
वाहन- 4 से 6 एक्सल
510-585 770-875 17090-19490
ओवरसाइज वाहन
6 से अधिक एक्सल
625-710 935-1070 20805-23725

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button