नई दिल्ली

Toll Tax Rules: टोल प्लाजा के नए नियम से पैसेंजर्स की हुई बल्ले- बल्ले, बिना टोल दिए ऐसे निकाल पाएंगे अपनी गाडी को

नई दिल्ली,Toll Tax Rules :- केंद्र सरकार द्वारा टोल टैक्स लागू किया गया था, टोल टैक्स से मिली राशि का उपयोग सड़कों की मरम्मत करवाने और रख- रखाव के किया जाता है. टोल टैक्स वसूलने के लिए सड़कों पर निश्चित दूरी में Toll Plaza बनाए गए हैं. टोल प्लाजा पर कुछ व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई जाती है जोकि वाहनों को रोककर Toll वसूलने का कार्य करते हैं. किसी भी 2 टोल प्लाजा के बीच में कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होना अनिवार्य है. शुरुआत में Toll चुकाने के चक्कर में टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी- लंबी लाइनें लग जाती थी, जिससे वाहन चालकों का बहुत सारा समय खराब हो जाता था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

KhabriExpress compressed

टोल पर भीड़भाड़ कम करने के लिए लागू किया फास्टैग

समय के साथ- साथ केंद्र सरकार ने Toll प्लाजा से जुड़े कई बदलाव किए है जिससे कि वाहन चालकों को ज्यादा परेशानियों का सामना ना करना पड़े और ना ही ज्यादा देर लाइनों में खड़ा होना पड़े. केंद्र सरकार ने टोल प्लाजा पर होने वाली भीड़- भाड़ को कम करने के लिए Fastag की शुरुआत की थी. Fastag व्यवस्था को पहले की अपेक्षा ओर बेहतर बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कुछ नए नियम बनाए हैं. इन नियमों के माध्यम से Toll Plaza पर लगने वाली भीड़- भाड़ कम होंगी.

100 मीटर के दायरे तक बनाई जानी चाहिए पीली पट्टी 

NHAI द्वारा जारी नए नियमों से टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ तो कम होगी ही साथ ही टोल टैक्स कलेक्शन भी बढ़ जाएगा. May 2021 में NHAI ने निर्देश जारी करते हुए कहा था कि जब भी टोल प्लाजा पर बहुत अधिक ट्रैफिक होगा उस समय प्रत्येक टोल प्लाजा पर प्रति वाहन सर्विस टाइम 10 सेकंड से अधिक नहीं होना चाहिए. टोल प्लाजा पर 100 मीटर से ज्यादा लंबी लाइनें नहीं होनी चाहिए, साथ ही 100 मीटर की दूरी तक एक पीली पट्टी बनाई जानी चाहिए ताकि पता चल सके कि वाहनों की कतार कितनी दूरी तक है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

10 सेकंड बाद जा सकते हैं बिना टोल टैक्स दिए  

NHAI द्वारा जारी निर्देशानुसार नेशनल हाईवे (NH) पर किसी भी वाहन का टोल काटने से लेकर वाहन के जाने तक के समय में 10 सेकंड से अधिक का समय नहीं लगना चाहिए. NH पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल काटने में 10 सेकंड से अधिक का समय लगता है तो वाहन चालक बिना Toll Tax दिए आगे जा सकते हैं. इसके अलावा नियम यह भी कहता है कि यदि वाहनों की कतारें Toll बूथ से 100 मीटर से अधिक दूरी तक है 100 मीटर के दायरे के अंदर आने वाले वाहनों को बिना टोल दिए गुजरने दिया जाए.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

3 कमेंट

  1. सब बकवास है। पलवल में गदपुरी टोल है जहां रोज बहुत समय बर्बाद होता है। यहां कोई नियम लागू नहीं होता

    1. Sahi baat hai, yah khhali kagazon mein hai. Kayi baar toh aage jam laga hone pe back kara ke doosri lane mein jaana pasta hai.
      This is all rubbish, bullshit

  2. Sahi baat hai, yah khhali kagazon mein hai. Kayi baar toh aage jam laga hone pe back kara ke doosri lane mein jaana pasta hai.
    This is all rubbish, bullshit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे