नई दिल्ली :- महंगाई ने लोगों को पहले ही काफी प्रभावित किया हुआ है, लेकिन अब सब्जियों की कीमतों में भी रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हो रही है. कुछ दिनों पहले Tomato का भाव 200 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गया था. इस समय टमाटर कई शहरों में 120 से 140 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. टमाटर के भाव ने लोगों के Budget को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है. बाजार जाने के बाद पहले 100 बार सोचना पड़ता है टमाटर खरीदे या नहीं.
आम नागरिकों को किया काफी प्रभावित
टमाटर के बढ़ते भाव ने आम नागरिकों को काफी प्रभावित किया है. अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार एक नंबर प्लेटफार्म ONDC पर अब आपको 70 रूपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर मिलेगा. टमाटर लेने के लिए आप घर बैठे Online ऑर्डर कर सकते हैं. ई- कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको बेहद कम दाम में टमाटर मिल जाएंगे. फिलहाल यह सुविधा केवल Delhi के नागरिकों के लिए शुरू की गई है.
ONDC की वेबसाइट पर कर सकते हैं टमाटर को बुकिंग
ONDC के मैनेजिंग डायरेक्टर टी. कोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि आप ONDC की वेबसाइट पर जाकर Online टमाटर बुकिंग कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ शहरों मे तो अब भी टमाटर का भाव 200 से 250 रूपये किलो है. ऐसे में लोगों को सस्ते दामों पर टमाटर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने स्वयं टमाटर बेचना शुरू कर दिया है. इससे पहले नोफेड और NCCF नें दिल्ली और नोएडा में 90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचने शुरू किए थे.
2 किलो से कम टमाटर नहीं कर सकते ऑर्डर
वर्तमान में नोफेड और NCCF के द्वारा वाराणसी, लखनऊ, मुजफ्फरपुर और पटना में मोबाइल वैन के जरिए टमाटर बेचे जा रहे हैं. स्टार्टिंग में इन्होंने 90 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचने शुरू किए थे, अब टमाटर की कीमतें घटकर 70 रुपए प्रति किलो तक आ पहुंची है. अगले 10-15 दिनों तक NCCF ओएनडीसी पर 70 रूपये किलो की दर से टमाटर बेचेगा. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस पर आप 2 किलो से कम टमाटर आर्डर नहीं कर सकते.