Tomato Price: महंगाई के बीच टमाटर के बढे तेवर, 100 रुपये किलो तक पहुंचे दाम; जानें कब मिलेगी राहत
नई दिल्ली, Tomato Price :- बढ़ती महंगाई ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बढ़ती महंगाई के कारण किचन में आने वाली सब्जियां तक महंगी हो गई है. ऐसे में लोगों के लिए खाने- पीने तक के सामान के टोटे पड़ गए हैं. कोई भी फल या सब्जी लाने से पहले आम नागरिक को सौ बार सोचना पड़ता है. वहीं अगर सभी सब्जियों में डाले जाने वाले Tomato की बात करें तो फिलहाल टमाटर की कीमत 100 रूपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. कभी टमाटर के भाव में कमी तो कभी वृद्धि देखने को मिल रही है. बढ़ते घटते भाव के बीच में आम नागरिक पिसता जा रहा है.
विभिन्न जगहों पर टमाटर के भाव
होलसेल मार्केट में टमाटर इन दिनों 65 से 70 रूपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि कुछ दिन पहले टमाटर 40 से 45 रूपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था. वहीं महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 70 से 100 रूपये प्रति किलो, दिल्ली में टमाटर 70 से 80 रूपये प्रति किलो और मध्य प्रदेश के मार्केट में टमाटर 80 से 100 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. अबकी बार हुई बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. इसके अलावा इस वर्ष किसानों ने बहुत कम मात्रा में टमाटर की बुवाई की है. आजादपुर थोक मंडी के टमाटर व्यापारी अशोक गणोर ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले Tomato बहुत सस्ते कीमत पर बिक रहा था परंतु अब टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं.
शुरुआत में थी कम कीमत
इसके अलावा महाराष्ट्र के नारायण गांव क्षेत्र के किसान अजय वेल्हेकर ने बताया कि May महीने में टमाटर की कीमत 2 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. बहुत सारे विद्वानों का मानना है कि विप्रजॉय Cyclone के कारण टमाटर की फसलों का उत्पादन कम हुआ है. गुजरात और महाराष्ट्र में टमाटर का उत्पादन करने वाले टॉप राज्यों में शामिल हैं, उम्मीद की जा रही है कि टमाटर की नई फसल आने पर टमाटर के भाव में कमी देखने को मिल सकती है.
बीन्स और गाजर भी नहीं रही महंगाई से अछूती
तमिलनाडु एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के अनुसार टमाटर के पौधे 3 महीने के हो जाते हैं तो इस तरह हफ्ते में दो फसल तोड़ सकते हैं. नेशनल हॉर्टिकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाऊंडेशन के अनुसार भारत चीन के बाद दूसरा टमाटर उत्पादक देश है. यहां पर करीब 7.89 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 25 टन प्रति हेक्टेयर की की औसत की उपज के साथ करीब 2 करोड टन टमाटर का उत्पादन होता है. इसके अलावा यदि बीन्स की कीमत 120 से 140 रुपए के बीच तक है. वहीं गाजर की कीमत 100 रूपये 30 किलो तक पहुंच गई है.