Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
खेती बाड़ीमंडी भाव

Tomato Price Hike: अदरक और टमाटर के दाम बने रॉकेट, 15 दिनों में डबल हुई कीमत

नई दिल्ली, Tomato Price Hike :- महंगाई के इस दौर में सब्जियों के भाव एक बार फिर से आसमान छू रहे हैं. आए दिन खाद्य वस्तुओं और अन्य चीजों की कीमतें आम आदमी की पहुंच से परे होती जा रही है. अभी कुछ दिनों पहले हुई बेमौसम की बरसात ने भारत में टमाटर की फसल पर खासा Effect डाला है. वहीं दूसरी तरफ अदरक उत्पादन करने वाले किसान अपने पिछले साल के नुकसान को भरने के लिए अदरक के दाम बढ़ा रहे हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

sabji mandi

तरबूज के बीज के दाम हुए तिगुना 

अदरक और टमाटर के भाव फिलहाल Rocket की रफ्तार से ऊंचे चढ रहे हैं. पिछले 15 दिनों में इनकी कीमतों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है. तरबूज के बीज की कीमत भी Triple हो चुकी है. वास्तविकता यह है कि इसे सूडान से Import किया जाता है और वहां पर सैन्य संघर्ष जारी है. जिसके चलते Supply बेहद कम मात्रा में हो रही है. Delhi के एक व्यापारी संजय शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक किलो तरबूज के बीज की कीमत 900 रुपये है, जो सूडान संघर्ष से पहले मात्र 300 रुपये में मिल जाता था.

अदरक हुई महंगी 

भारत में करीबन एक साल में 2.12 मिलियन मीट्रिक टन अदरक का Production किया जाता है. अदरक के Rates भी 30 रुपये प्रति 100 ग्राम से बढ़कर 40 रुपये हो Per 100 ग्राम हो चुके है. ऑल इंडिया वेजिटेबल ग्रोअर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीराम गढ़वे बताते हैं कि बीते वर्ष किसानों को कम कीमत की वजह से भारी Loss हुआ था . इस बार वे Market में फसल उतारते वक़्त बेहद सावधान हैं. अब जब कीमतें बढ़ चुकी हैं, तो वे अपनी फसल बेचना शुरू कर देंगे.

नई फ़सल आने तक यही रहेंगी कीमतें 

Retail Market में टमाटर की कीमतें भी बढ़ चुकी है. 15 दिन पूर्व यह 40 रुपये प्रति किलोग्राम था जो अब 80 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रहा हैं. आजादपुर मार्केट में टमाटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कौशिक के मुताबिक बारिश से फसल को नुकसान हुआ है. इसी वजह से आजादपुर मंडी (दिल्ली में) में टमाटर की Supply कम हुई है. नई फसल आने तक कीमतें इसी प्रकार बनी रहेंगी. कौशिक का कहना है कि South India में टमाटर की भारी Demand है, यह भी Rates बढ़ने का कारण है. उनका कहना कि कम से कम 2 महीने यही भाव बने रहेंगे क़्यूँकि हरियाणा और यूपी के कुछ भागों से टमाटर आ रहे है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button