Top 5 Bikes: ये है 70 हजार रुपये से भी सस्ती बाइक्स, एक लीटर पेट्रोल में चलती है 72 KM
ऑटोमोबाइल :- समय के साथ- साथ पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में लोगों की जेब का खर्चा भी बढ़ गया है. ऐसे में हर कोई बेहतर माइलेज वाली कार, Bikes, स्कूटी खरीदने की सोचता है. यदि आप भी Bike खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको 5 ऐसी Bikes के बारे में बताएंगे जो आपको बेहतरीन माइलेज देगी, आपके जेब खर्च को भी बचाएगी. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा हो सकता हैै तो जी हां ऐसा ही है.
Bajaj Ct 110
Bajaj Ct 110 बाइक की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से मात्र 67,322 रुपए से स्टार्ट होती है. इस बाइक में आपको 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जोकि 8.48 bhp मैक्स पावर जनरेट करता है. यह शानदार बाइक 70kmpl तक का बेहतरीन माइलेज दे सकती है. इसके साथ आपको 4- स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है इसीलिए यह बाइक माइलेज के मामले में आपके लिए काफी अच्छी रहेगी.
Bajaj Platina 100
बजाज कंपनी दोपहिया वाहनों के मामले में काफी मशहूर है. वहीं Bajaj का Bike मॉडल Bajaj Platina 100 की कीमत एक्स शोरूम के हिसाब से 65,856 रुपए से शुरू होती है. यह Bike आपको 102cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ मिलती है. साथ ही इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. यह सेटअप 7.9 bhp की पावर जरनेट करता है और 72kmpl की माइलेज देता है.
Bajaj Platina 110
दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज का बजाज प्लैटिना 110 Bike मॉडल आपको केवल 68,544 रुपए में मिल जाएगा. Bjaj प्लैटिना 110 में आपको 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह Bike 70kmpl तक की माइलेज देती है. इस Bike को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Tvs Sport
Tvs Sport की एक्स शोरूम कीमत 64,050 रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स और बेहतरीन माइलेज मिलता है. इस Bike में ग्राहकों को 109.7cc एयर कूल्ड सिंगल- सिलेंडर इंजन मिलता है साथ ही यह सेटअप 8.18bhp की पावर जनरेट करता है. इस बाइक में ग्राहकों को 4- Speed गियरबॉक्स भी मिलता है. माइलेज को देखते हुए यह बाइक आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है.
Hero HF Deluxe
Hero की Bike आज अधिकतर लोगों द्वारा पसंद की जा रही है. Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम कीमत 59,990 रुपए है. इस Bike को वर्ष 2013 में लांच किया गया था. यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक माइलेज देती है. इसमें ग्राहकों को 97.2cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जोकि 7.91bhp की पावर जनरेट करता है.