Tourist Place In Haryana: ऐतिहासिक घटनाओं का जिन्दा सबूत है हरियाणा की ये खास 6 जगह, मौका लगा जरूर करें सैर
चंडीगढ़, Tourist Place in Haryana :- अगर आप हरियाणा के रहने वाले हैं और आप घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको हरियाणा से जुड़े कुछ ऐसे ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के (Tourist Place in Haryana) बारे में बताएंगे जहां घूमकर आपको काफी अच्छा लगेगा. हरियाणा भारत का एक ऐसा राज्य है जो प्राचीन समय को जीवंत बनाए रखने में सहायक है. हरियाणा में कई ऐतिहासिक इमारतें भी है जो हमें प्राचीन काल की याद दिलाती है. मोरनी Hills, गुजरी महल, करनाल झील, रॉक Garden और रानी तालाब जैसी घूमने की लोकप्रिय जगह है.
रानी तालाब और मोरनी हिल्स
हरियाणा के जींद जिले में उपस्थित रानी तालाब एक शानदार ऐतिहासिक स्थल (Tourist Place in Haryana) है. यहां पर घूमने के लिए अलग- अलग जिलों से लोग आते हैं. इस Temple का निर्माण स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर किया गया था जोकि रघुवीर सिंह ने करवाया था. इस तालाब के बीचों- बीच एक मंदिर भी स्थापित किया गया है. इसके अलावा मोरनी Hills पंचकूला के बाहरी क्षेत्र में स्थित है. यहां पर घूमने के लिए यह सबसे लोकप्रिय पिकनिक स्थल है. मोरनी Hills की ऊंचाई 1220 मीटर है जो आश्चर्यजनक दृश्य पेश करती है. मोरनी हिल्स वर्ड वाचिंग और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए स्वर्ग के समान है.
गुजरी महल और अग्रोहा धाम
हरियाणा के Hisar जिले में स्थित गुजरी महल एक प्राचीन एवं (Tourist Place in Haryana) ऐतिहासिक जगह है. इस महल का निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने अपनी पत्नी गुजरी की याद में करवाया था. इसी गुजरी महल में बारादरी और दीवान-ऐ- आम भी मौजूद है. अग्रोहा धाम भी Hisar जिले में स्थित है. अग्रोहा धाम का निर्माण 1976 मे करवाया गया था. इस धाम को 3 भागों में बांटा गया है. बीच वाला हिस्सा मां लक्ष्मी और पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन और पश्चिमी हिस्सा मां सरस्वती को समर्पित है. जबकि इसके पिछले हिस्से में 12 ज्योतिर्लिंग से बना रामेश्वर धाम भी है. मंदिर के बीच में सरोवर का निर्माण किया गया है जिसको 41 नदियों के पवित्र जल से पावन किया गया है. अग्रोहा धाम में प्रत्येक वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर मेला लगता है.
रॉक गार्डन और कर्ण झील
रॉक गार्डन हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में स्थित है. चंडीगढ़ बहुत ही खूबसूरत शहर माना जाता है, यहां पर घूमने वालों का भी तांता लगा रहता है. रॉक Garden को प्लानिंग के साथ तैयार किया गया है.कर्ण झील हरियाणा के करनाल जिले में स्थित है. यह एक ऐतिहासिक जगह होने के साथ- साथ पौराणिक जगह भी है. इसका निर्माण महाभारत काल में महान योध्या कर्ण द्वारा करवाया गया था.