Train Accident Odisha: जिस ट्रेन हादसे ने देश को हिलाया आखिर कौन है इसका जिम्मेदार, कैसा हुआ दिल झकझोर देना वाला ये एक्सीडेंट
ओडिशा, Train Accident Odisha :- कल ओडिशा के बालासोर में एक भीषण ट्रेन हादसा (Train Accident Odisha) हुआ. ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा Railway Station के पास शुक्रवार की शाम 3 ट्रेनों की जोरदार भिड़ंत हो गई. बता दें कि स्टेशन के पास ही तीनों ट्रेनें आपस में टकरा गई, यह हादसा करीब शाम 7:00 बजे हुआ. हादसे के बाद मौके पर बचाव टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 900 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
रेल मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश
मौके पर अभी भी बचाव कार्य किया जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही रेल मंत्री ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. कल शुक्रवार करीब 7:00 बजे के आसपास तीनों ट्रेनों की टक्कर कोलकाता से 250 किलोमीटर दक्षिण और भुवनेश्वर से 170 किलोमीटर उत्तर में बालासोर जिले के बहनागा का बाजार स्टेशन के पास हुई.
यह हो सकती है हादसे की प्रमुख वजह
इस प्रकार के भयंकर हादसे की वजह मानवीय और तकनीकी दोनों हो सकती है. ओडिशा ट्रेन हादसे के पीछे तकनीकी खराबी को एक बड़ी वजह माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिग्नल की खराबी की वजह से दो ट्रेनें एक ही Track पर आ गई. बता दे कि Train ड्राइवर को लगातार कंट्रोल रूम से निर्देश मिलते हैं, जिसके आधार पर ही वह गाड़ी को आगे चलाता है. रेलवे कंट्रोल रूम में एक बड़ी स्क्रीन लगी होती है. स्क्रीन पर हरे और लाल रंग के माध्यम से यह दिखाया जाता है कि किस पटरी पर ट्रेन है और किस पटरी पर ट्रेन नहीं है. अगर पटरी पर ट्रेन चल रही होती है तो लाल लाइट दिखाई जाती है. इसके विपरीत यदि ट्रैक खाली होता है, तो हरी लाइट दिखती है. इसी स्क्रीन को देखकर ही ट्रेन ड्राइवर को निर्देश दिए जाते हैं.