हरियाणा के श्याम प्रेमियों के लिए खुशखबरी, रोहतक से खाटूश्याम के लिए चली ट्रेन
रोहतक :- रोहतक वासियो के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इस खबर को सुनकर रोहतक के श्याम प्रेमी खुशी से घूमने वाले हैं. जी हां आपको बता दें कि अब आपको खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए रोहतक से सीधी ट्रेन सेवा का आनंद मिलेगा. Rohtak से खाटू श्याम दर्शन के लिए Special ट्रेन संचालित की गई है. रोहतक – रींगस ट्रेन को सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाई और रवाना किया. इस सफर के दौरान सांसद खुद भी इस ट्रेन में मौजूद थे.
श्रद्धालुओं की तरफ से लगातार की जा रही थी मांग
सांसद अरविंद शर्मा ने बताया कि वे खाटू श्याम के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने के लिए लगभग 7 घंटे तक रेल मंत्रालय में रहे थे और जब Positive प्रतिक्रिया मिली तभी वहां से आए. अरविंद शर्मा ने बताया कि पिछले काफी वक्त से श्रद्धालुओं की तरफ से यह मांग की जा रही थी जिसकी तरफ ध्यान देते हुए यह कदम उठाया गया है. यह रोहतक से चलेगी और झज्जर, रेवाड़ी व नीम का थाना होते हुए रिंगस पहुंचेगी. पहले खाटू श्याम के लिए सिर्फ मेला स्पेशल ट्रेन चलती थी, अब यह Regular खाटू श्याम जाएगी.
24 घंटे में दर्शन करके वापस आ सकेंगे श्रद्धालु
इस ट्रेन की विशेषता के बारे में बताते हुए सांसद ने बताया कि इस ट्रेन में जाने वाले श्रद्धालु उसी दिन खाटू श्याम के दर्शन करके वापस आ पाएंगे. यह ट्रेन सुबह तड़के रोहतक से चलेगी और रींगस पहुंचेगी. वहीं शाम को रींगस से चलकर वापस रोहतक के लिए रवाना होगी. इस प्रकार सभी श्रद्धालु 24 घंटे में खाटू श्याम जी के दर्शन करके वापस आ सकेंगे. अभी इसके लिए टाइम टेबल Fix किया जाएगा. डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन जो Jaipur से चलाई जाएगी, वह वाया रोहतक चलनी चाहिए. इसके लिए भी कोशिश की जा रही है.
यात्रियों के लिए लगाया जाए स्टेशन का नक्शा
उनका कहना है कि रोहतक को एक वंदे भारत ट्रेन भी चंडीगढ़ के लिए मिले. इसके साथ ही हिसार Intercity ट्रेन का सदर बाजार रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए यात्रियों द्वारा मांग की जा रही है. उसके लिए रेल मंत्री से मिलकर ठहराव करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि देश के 508 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिनमें रोहतक भी शामिल है. वहीं उन्होंने रेलवे अधिकारियों से कहा कि स्टेशन का एक नक्शा यात्रियों के लिए भी लगाया जाना चाहिए.