Train Ticket: ट्रेन से सफर करने वालों की हुई बल्ले- बल्ले, रेलवे किराए में छूट की घोषणा
नई दिल्ली, Indian Railway :- जैसा कि आपको पता है कि भारत में रोजाना लाखों की संख्या में व्यक्ति ट्रेन से सफर करते हैं. यदि आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. Railway की तरफ से रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान किया गया है. अब रेल में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में छूट का लाभ मिलेगा. Railway की तरफ से यह लाभ कुछ खास सिटीजनस को ही दिया जाएगा.
काफी समय से यात्रियों की तरफ से की जा रही थी मांग
सीनियर सिटीजन को किराए में छूट की सुविधा दी जाएगी. बता दें कि पिछले काफी समय से यात्रियों की तरफ से इसकी मांग भी की जा रही थी. अब भारतीय रेलवे की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि Train में सफर करने वाले कई लोगों को किराए में छूट का लाभ मिलने वाला है. बुजुर्गों के साथ- साथ ट्रेन में यात्रा करने वाले दिव्यांग और छात्रों को भी किराए में छूट दी जाएगी. बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से पहले किराए में छूट का बेनिफिट दिया जा रहा था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया.
कोरोना के दौरान लगाई गई थी छूट पर रोक
इसको लेकर संसद में भी मांग उठाई गई. रेलवे ने मार्च 2020 से पहले वरिष्ठ नागरिकों के मामलों में महिलाओं को किराए में 50% छूट और पुरुषों को सभी क्लास में सफर करने पर 40% तक की छूट दी जा रही थी. रेलवे की तरफ से यह छूट लेने के लिए बुजुर्ग महिलाओं की न्यूनतम आयु 58 और पुरुषों के लिए 60 वर्ष निर्धारित की गई थी. कोरोना के बाद इस पर रोक लगा दी गई. वहीं रेलवे किसानों, दिव्यांगों और स्टूडेंट आदि को अभी भी ट्रेन में छूट का लाभ दे रही है.
जल्द शुरू हो सकती है फिर से यह सुविधा
रेलवे की तरफ से अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि अभी बुजुर्गों को ट्रेन किराए में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जा रही है. हो सकता है कि आने वाले समय में इसे शुरू कर दिया जाए. रेलवे की तरफ से लड़कियों को ग्रेजुएशन तक MST से सेकंड क्लास में फ्री में सफर करने की सुविधा प्रदान की जाती है.