Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
रोहतक न्यूज़

Indian Railway: रोहतक- महम- हांसी रेलवे लाइन पर 118 KM प्रति घंटा की रफ्तार का ट्रायल हुआ सफल, CM मनोहर लाल ने भी दी शुभकामनाएं

हांसी, Indian Railway :- भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे देश में रेल Network का विस्तार करने में लगी हुई है. इतना ही नहीं भारतीय रेलवे हरियाणा में भी चारों तरफ Rail नेटवर्क का जाल बिछाने में लगी हुई है. हरियाणा में कोई भी शहर ऐसा नहीं है जहां पर रेलवे की पहुंच ना हो. फिलहाल रोहतक- महम- हांसी नई रेलवे लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

railway flyover

रोहतक- महम- हांसी रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट रहा सफल 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Social Media पर जानकारी शेयर करते हुए कहां कि रोहतक में महम- हांसी नई रेलवे लाइन का Project सफल रहा जल्द ही हांसी और गढ़ी सापला के बीच 118 किलोमीटर की Speed से ट्रेन दौड़ती दिखाई देगी. इतना ही नहीं रेलवें मंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए 21 सेकंड का एक वीडियो भी Share किया. इस ट्रेन के संचालन से प्रदेशवासियों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी.

रोहतक महम हांसी प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण 

CM मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहां कि इस Rail परियोजना से न केवल प्रदेश को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. 28 नवंबर को CRS RK शर्मा ने रोहतक- महम- हांसी रेलवे प्रोजेक्ट का हांसी तक निरीक्षण किया. जिसमें उन्होंने प्लेटफार्म की लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, रेलवे लाइन का सिग्नल सिस्टम, रेलवे लाइन की Connectivity और मजबूती का बारीकी से जायजा लिया.

15 दिन के अंदर अंदर शुरू कर दी जाएगी रेल सेवा 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रोहतक हांसी रेलवे लाइन का निरीक्षण कार्य पूरा होते ही 15 दिनों के अंदर अंदर इस Track पर रेल सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी. इस ट्रेन का संचालन होने से यात्रियों को करीब 90 किलोमीटर तक का सफर कम करना पड़ेगा, जिसमे 1 घंटे की बचत होगी. हांसी रेलवे Station से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर हांसी रोहतक रेल लाइन शुरू होगी. वही पुरानी रेलवे लाइन भिवानी की तरफ जाती है. यह ट्रेन पांच स्टेशनों और 20 गांव से होती हुई रोहतक पहुंचेगी.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button