Twitter पर आएगा नया फीचर, WhatsApp की तरह कर पाएंगे मैसेज या Chat
टेक डेस्क :- जब से Elon Musk ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को अपने हाथों में लिया है तभी से वह अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स लाते जा रहे हैं. इस महीने के Last तक आपको Twitter पर कुछ नहीं फीचर्स देखने को मिलेंगे. ट्विटर के नए मालिक Elon Musk ने कहा कि कंपनी इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज में रिस्पॉन्डिंग फीचर को Enable करने के साथ-साथ अपने यूजर्स के लिए और भी कई फीचर्स जोड़ रही है.
एलन मस्क के ट्वीट पर लोगों ने भी दिए अपने विचार
आपको जानकारी दे कि एलन मस्क ने अपने Official ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर नए ट्विटर फीचर्स के बारे में बताया है. Elon Musk ने ट्वीट के जरिए बताया कि यह महीना खत्म होने तक इंडीविजुअल डायरेक्ट मैसेज में रिप्लाई करने की Capacity के अतिरिक्त रिएक्शन इमोजी और एनक्रिप्शन जैसे फीचर भी लाए जा रहे हैं. यानि कि जल्द आप WhatsApp के जैसे ही एनक्रिप्टेड चैट्स फीचर का Benefit ले पाएंगे. एलन मस्क के इस ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर्स ने भी अपने विचार साझा किए और ट्वीट किया है. आइए आपको दिखाते हैं कि लोगों ने किस प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी है.
Aiming to roll out ability to reply to individual DMs, use any reaction emoji & encryption later this month
— Elon Musk (@elonmusk) March 5, 2023
जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले माह फ़रवरी में एलन मस्क ने कहा था कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में यूजर्स के लिए Algorithm को इस तरह से Update किया जा रहा है जिससे कि यूजर्स द्वारा Search की गई चीज का यूजर्स को Close Match मिल पाए. यह स्पष्ट है कि नए फीचर्स लाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इन्हें कब तक लागू किया जाएगा .