Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
नई दिल्ली

दिल्ली से गुरुग्राम के लिए शुरू हुई उबर की फ्री शटल सर्विस, आप भी ऐसे कर सकते है सफर

नई दिल्ली :- देश के महानगरों में जाम की समस्या बहुत बड़ी हो गई है. जाम से निजात पाने के लिए अलग-अलग कंपनियों की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में Uber India ने भी एक ऐलान किया है. कंपनी की शटल सर्विस पिछले साल से चल रही है लेकिन इस सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने अपनी शटल सर्विस (Uber Shuttle) को फ्री कर दिया है. कंपनी ने अपनी शटल सर्विस को मुफ्त करने का ऐलान किया है. कंपनी ने ये ऐलान इसलिए किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ईवी की पहुंच बढ़ सके. ये सर्विस दिल्ली से गुरुग्राम तक जारी है और इस बीच लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का इस्तेमाल करें, इसके लिए सर्विस को फ्री किया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Uber Shuttle

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच मिलेगी सर्विस 

कंपनी ने जानकारी दी है कि ये सर्विस दिल्ली से गुरुग्राम के बीच शुरू की गई है. बीते साल कंपनी ने इस सर्विस को लॉन्च किया था और अब इसके ज्यादा इस्तेमाल के लिए कंपनी ने इसे मुफ्त कर दिया है. कंपनी ने दिल्ली से गुरुग्राम के बीच शटल सर्विस के संचालन के लिए कोई पैसा ना लेने की घोषणा की है.

एक फरवरी तक मिलेगा फायदा

हालांकि कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस सर्विस को एक फरवरी तक भुनाया जा सकता है. शटल सर्विस की फ्री सेवा की अवधि एक फरवरी तक है. एक फरवरी के बाद कंपनी वही किराया वसूलेगी, जो पहले वसूला करती थी. बता दें कि कंपनी की ओर से चलाई जाने वाली बस एयर-कंडिशन के साथ आती है. कंपनी एक फरवरी 2025 तक अनलिमिटेड फ्री राइड्स ऑफर कर रही है. कंपनी ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की ओर से इस बस सर्विस का इस्तेमाल किया जाए, इसके लिए कुछ समय के लिए इस सर्विस को मुफ्त किया गया है. इस शटल के जरिए गुरुग्राम के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट्स को कनेक्ट किया गया है, जो दिल्ली के रेजिडेंशियल एरिया तक जाते हैं.

इस शटल सर्विस से कम्यूटर्स हफ्तेभर पहले अपनी सीट की प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा Uber App की मदद से कम्यूटर्स बस की लाइव लोकेशन, बस का रूट और ETA (एक्सपेटेड टाइम ऑफ अराइवल) को ट्रैक कर सकते हैं. इसके अलावा कम्यूटर्स की सेफ्टी के लिए कंपनी कोई भी स्टैंडिंग पैसेंजर की अनुमति नहीं देती है. उबर की टेक्नोलॉजी लेड सेफ्टी फीचर्स शटल के लिए भी उपलब्ध है. कंपनी की ओर से राउंड द क्लॉक सपोर्ट दिया गया है. इसमें 24X7 सेफ्टी लाइन शामिल है. अगर कम्यूटर्स को सपोर्ट की जरूरत है तो कंपनी की ओर से उन्हें 30 सेकंड के अंदर ही ट्रेन्ड एजेंट से कनेक्ट कर दिया जाएगा.

ऐसे बुक कर सकते हैं Uber Shuttle 

  • App खोलें, डेस्टिनेशन चुनें और  ‘Shuttle’ ऑप्शन सेलेक्ट करें
  • अपने किराए को रिव्यू करें (प्रमोशनल पीरियड तक ये 0 रहेगा)
  • प्रिफर्ड रूट और पिकअप टाइमिंग चुनें, फिर ‘Request’ पर टैप करें
  • यात्रा से 25 मिनट पहले ड्राइवर और बस की डीटेल्स मिल जाएंगी
  • ऐप के जरिए शटल को ट्रैक कर सकते हैं

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button