Uklana News: उकलाना को मिली बड़ी सौगात, 11 करोड़ की लागत से बनेगा हाई प्रोफाइल PWD गेस्ट हाउस
चंडीगढ़ :- हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि उकलाना में लगभग 11 करोड़ 63 लख रुपए की लागत से डेढ़ एकड़ जमीन में अत्यधिक PWD रेस्ट हाउस बनवाया जाएगा. बता दे कि यह रेस्ट हाउस पूरी तरह से आधुनिक सुख- सुविधाओं से लैस होने वाला है. Government की तरफ से इसको लेकर प्रशासनिक अनुमति भी दी जा चुकी है. जल्द ही इसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उसके बाद इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.
उकलाना की जनता को बड़ा तोहफा
बता दे कि पिछले काफी सालों से उकलाना की जनता की तरफ से इसकी मांग की जा रही थी, अब जल्द ही उनकी यह मांग पूरी होने वाली है. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बनाने के लिए सिरसा- चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर ही उकलाना में उप तहसील के साथ लगती डेढ़ एकड़ जमीन को इस रेस्ट हाउस के लिए Select किया गया है. कड़े प्रयासों के बाद सरकार की तरफ से इस Project को मंजूरी दी गई है.
इन सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान
मंत्री की तरफ से में जानकारी देते हुए बताया गया कि लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में 11 करोड़ 63 लाख की लागत से उकलाना में बनने वाले इस आधुनिक PWD रेस्ट हाउस में एक सीएम सुइट, दो वीआईपी सुइट, पांच ऑफिस रूम, 35 व्यक्तियों के बैठने के लिए कॉन्फ्रेंस हाल, चार-चार बेड के दो शेयरिंग रूम, छह बेड का एक डॉरमेट्री रूम, एक ड्राइंग रूम, एक जेई मेन्टेन्स रूम, एक बिजली कक्ष, डाइनिंग रूम, किचन, जनरल टॉयलेट, दिव्यांग टॉयलेट का निर्माण करवाया जाएगा.