Haryana Scheme: हरियाणा में गर्भवती महिलाओ को मिलेंगे 5000 रूपये, जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन
पलवल :- पलवल उपायुक्त नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को अल्पपोषण और एनीमिया से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ हेतु परिवार में पहले जीवित बचे के लिए गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के खाते में सीधे 5000 रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम दी जाती है. आपको बता दें कि यह राशि तीन किस्तों में प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है. परंतु इस योजना के तहत गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली वें माताएं, जो केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार या फिर सार्वजनिक उपक्रमों के अनुसार नियमित रोजगार में है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है.
5000 रूपये की प्रोत्साहन स्वरूप राशि
इस संदर्भ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला संयोजक कर्मवीर डोगर ने बताया कि इस योजना से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित बच्चे के जन्म के दौरान लाभ प्राप्त होगा. इस योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना की पहली किस्त में 1 हजार, दूसरी किस्त में 2000 तथा तीसरी किस्त के दौरान 2000 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है.
पंजीकरण के लिए शर्ते
आपको बता दें कि गर्भवती महिला का LMP से 150 दिन में पंजीकरण तथा लाभार्थी 6 महीने की गर्भावस्था के बाद कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच के उपरांत तथा बच्चे के जन्म के बाद जन्म पंजीकरण व BCG, ओपीवी, पेंटावेलेंट 1, 2, 3 टीकाकरण के बाद ही इन तीन किस्तों में योजना का लाभ दिया जाता है. आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास द्वारा इस Scheme के अंतर्गत लाभार्थी को औसतन 5000 रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है. लाभार्थी का प्रसव सरकारी अस्पताल में होने पर जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ के लिए अनुमोदित मापदंडों के अनुसार 1000 रूपये की राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग से भी प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वस्थ रहने के आचरण में सुधार होगा.
ऐसे उठाये लाभ
इस योजना का लाभ उठाने के लिए निकटतम आंगनवाड़ी केंद्र पर पंजीकरण करवा कर नजदीकी स्वास्थ्य विभाग से MCP Card प्राप्त करें. उपरोक्त शर्तों को पूरा करें एवं फार्म A, B व C के लिए समय पर आंगनवाड़ी केंद्र में आवेदन जमा करें. इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आंगनवाड़ी सुपरवाइजर या लघु सचिवालय पलवल के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 110 – 111 में जिला योजना समन्वयक से संपर्क करें. किसी भी व्यक्ति से फोन या व्यक्तिगत रूप से बैंक तथा आधार कार्ड से संबंधित कोई भी जानकारी साझा ना करें.