Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
पानीपत न्यूज़

Unemployment in Haryana: हरियाणा में चरम पर बेरोजगारी, पानीपत कोर्ट में 6 पदों पर आए 4500 आवेदन

चंडीगढ़ :- हरियाणा के युवा एक- एक सरकारी नौकरी के लिए तरस गए हैं. पानीपत जिला कोर्ट में आज इतनी भीड़ उमड़ी, जैसे सभी लोग ही बेरोजगार हैं. बता दे कि पानीपत कोर्ट में Group -D के 6 पदों पर भर्ती निकली है. जिसमें वाटर मैन, चपरासी और गेस्ट मैन की पोस्ट है, इनमें सामान्य वर्ग के 4 और SC / BC का एक पद है. इन 6 पदों पर करीब 4500 आवेदन आए. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए तकरीबन 4500 High Qualified युवक और युवतियां भी लाइन में लगे दिखाए दिए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

peon

हरियाणा में सरकारी नौकरी को तरसे युवा 

जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढाडा ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर तंज कसा और कहा कि इन युवाओं के सपनों को बीजेपी ने चकनाचूर कर दिया है. मौजूदा समय में युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. सरकार केवल वादे करती है, जब उन वादों को पूरा करने का समय आता है तो सरकार अपने वादों से मुकर जाती है. युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है.

High Qualified युवा भी चपरासी की दौड़ में 

MBA करने के बाद 9 साल की नौकरी का अनुभव रखने वाला उम्मीदवार भी चपरासी की नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा. उन्होंने बताया कि आज मुझे प्राइवेट जॉब में इनसिक्योरिटी महसूस हो रही है.  इसीलिए वह चपरासी की नौकरी के लिए आज इंटरव्यू देने आए हैं.उन्होंने बताया कि उनके पास 9 साल का एक्सपीरियंस है जिसमें कई साल तो उन्होंने निजी बैंक में भी काम किया है. आवेदन कर्ताओ को इंटरव्यू लेने के लिए Alphabet के अनुसार बुलाया गया था.

इस प्रकार बुलाया जा रहा है इंटरव्यू के लिए

सोमवार को A से F तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया, जिसमें करीब 1050 उम्मीदवार आए. इंटरव्यू के लिए 8 टीमें बनाई गई हर कोई इतनी लंबी लाइनों को देख कर हैरान हो गया, क्योंकि भर्ती केवल 6 पदों पर ही थी. पूरा दिन इंटरव्यू लेने में रखे लगे रहे. उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए 18 मार्च तक Interview चलेंगे. पहले दिन A से F तक के उम्मीदवारों को बुलाया गया, मंगलवार को L से M के उम्मीदवारों को बुलाया लिया गया है और 15 मार्च को M से Q और फिर R से V, V से Z नाम के उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button