Upcoming Cars 2023: मारुति Jimny से लेकर जल्द लांच होगी यह 5 कार, आएगा सस्ती कारों का दौर
ऑटोमोबाइल :- यदि आप भी इस समय गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो कुछ समय के लिए ओर रुक जाए. क्योंकि अगले कुछ महीनों में ही भारतीय ऑटोबाजार में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अलग- अलग तरह की बेहतरीन फीचर्स वाली 5 नई Car लांच करने वाली हैं. इसलिए आप कुछ समय ओर रुक जाए ताकि इन बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ियों का लुफ्त उठाया जा सके. पूरे देश में स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन (SUP) की 45% के करीब बाजार में हिस्सेदारी के साथ वर्तमान पसंदीदा है, लेकिन आने वाले दिनों में MPV और सेडान समेत कई तरह के Option देखने को मिलेंगे.
मारुति सुजुकी जिम्नी मार्च में होगी लॉन्च
जानकारी के लिए बता दें कि जल्दी ही मारुति सुजुकी जिम्नी, मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्स , Toyota इनोवा क्रिस्टा, हुंडई वेरना फेसलिफ्ट और हौंडा सिटी फेसलिफ्ट जल्द ही लांच होने वाली है. जानकारी के लिए बता दे कि मारुति March महीने में जिम्नी लॉन्च करेगी. इसमें ग्राहकों को K15B 1.5 लीटर पेट्रोल डीजल इंजन 5- Speed AT के साथ मिल रहा है. सुजुकी जिम्नी की कीमत 9 लाख से 13 लाख रूपये तक होने की संभावना है. ऑफरोडर कार के लिए बुकिंग खुल गई हैं.
मारुति सुजुकी Fronx
मारुति सुज़ुकी जिम्नी के अलावा SUV फ्रॉन्स लॉन्च करने जा रही है. Fronx में K12N 1.2 (90PS व 13Nm) लीटर पेट्रोल और K10C 1.0 लीटर टर्बो बूस्टर पेट्रोल (100PS व 148Nm) समेत 2 इंजन Option हैं. इसकी कीमत 6.50 लाख से 11 लाख रुपए तक हो सकती है. इस Car के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.
Toyota इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू
इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग पिछले महीने के अंत में 50,000 रुपये के टोकन राशि के साथ शुरू की गई थी. नई इनोवा G, GX, VX तथा ZX वेरिएंट में प्रस्तुत की जाएगी. इसके MPV में 2.4 लीटर डीजल इंजन है जो 5 Speed MT से जुड़ा हुआ है. इस गाड़ी की कीमत 17 लाख से 25 लाख रुपये तक हो सकती है. वही यह कार 7 सीटर और 8 सीटों के Option में मिलेगी.
Hyundai वेरना फेसलिफ्ट
हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही ग्राहकों के सामने वेरना फेसलिफ्ट प्रस्तुत करेंगी. कार की कीमत 9.75 लाख से 16 लाख रुपए तक हो सकती है. वेरना के वैरीएंट में 1.5 MPi पेट्रोल और 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल, T-HDi पेट्रोल और 1.0 लीटर कप्पा आदि विकल्पों में आ सकती है.
होंडा सिटी फेशलिफ्ट
March के अंत या April की शुरुआत तक इसके लांच होने की संभावना है. इसकी कीमत 12 लाख से 16 लाख रुपए तक हो सकती है. होंडा मिड साइज सोडान का अपडेट वर्जन 1.5 लीटर iVTEC पैट्रोल इंजन को 6-Speed MT और CVT ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ मार्केट मे आएगी.