UPI Daily Limit: अब UPI से एक दिन में ट्रांसफर कर सकेंगे इतने रुपए, जाने UPI की नई लिमिट
नई दिल्ली, UPI Daily Limit :- आज का दौर Digitalisation का युग है. हर काम डिजिटल माध्यम से हो रहा है. आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से कोई भी काम कर सकते हैं. इसी प्रकार जब पैसों के लेनदेन की बात आती है तो अब आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती. अब आप अपने फोन से मिनटो में कोई भी Transaction कर सकते हैं. आपको अपने साथ Cash रखने की भी जरूरत नहीं होती.
हमारे देश में 2016 में पेश किया गया था UPI
छोटी रहड़ी से लेकर बड़े से बड़े Mall तक आपको ऑनलाइन Payment करने का ऑप्शन मिलता है. UPI भुगतान करने का एक आसान तरीका है. जिसके जरिए काफी आसानी से पेमेंट हो जाती है. UPI आज के इस दौर में काफ़ी Popular हो चुकी है. हमारे देश में 2016 में लॉन्च किए गए UPI ने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में अपनी पहुंच क़ायम की है. फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, ओमान, कतर, रूस, और मॉरीशस जैसे देश भी अब UPI सिस्टम (UPI System) का इस्तेमाल कर रहे हैं.
UPI की Popularity में हुआ दमदार इज़ाफ़ा
इसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI की ओर से संचालित किया जाता है. एक आंकड़े के मुताबिक 2022 में भारत में UPI के माध्यम से 1.53 ट्रिलियन डॉलर का ट्रांजेक्शन किया गया , जो दिखाता है कि इसे काफ़ी बड़े स्तर पर अपनाया गया है. UPI की Popularity बढ़ने के साथ ही इसके इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी हुई है.
जान लीजिये Daily UPI Limit
ऐसे में अगर आप भी यूपीआई ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको इसकी डेली लिमिट के बारे में जानना भी जरूरी है. भारत में UPI की डेली लिमिट 1 लाख रुपये है. यह लिमिट Google Pay, PhonePe, Amazon Pay जैसे विभिन्न Pay Apps के लिए समान है. अगर आप एक App से एक लाख रुपये भेजते हैं, तो दूसरे ऐप से उसी दिन ज्यादा राशि नहीं भेज सकते. अगर आपने एक ही नंबर से कई ऐप्स में ID बनाई है, तो भी Total लिमिट 1 लाख रुपये ही होगी.