TMKOC News: तारक मेहता के शो मे पोपटलाल की शादी को लेकर बवाल, गुस्से में भड़क रहे है दर्शक
मनोरंजन डेस्क :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ultah Chasma) पिछले कई दिनों से दर्शकों को गुदगुदाता हुआ आ रहा है. कुछ कलाकार शो को छोड़ चुके हैं लेकिन फिर भी Show जारी है. जैसा कि आप सभी जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपटलाल नाम के किरदार की शादी नहीं हो रही है. पिछले 15 सालों से पोपटलाल की शादी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन एन वक्त पर शादी टूट जाती है.
TMKOC दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया नया ट्विस्ट
इस बार का यह ट्विस्ट दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. इसके विरोध में दर्शक जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. इस बार TMKOC के दर्शकों को इस बार पूरी उम्मीद थी कि पोपटलाल की शादी हो ही जाएगी. ऐसे में TMKOC शो के चाहने वाले भी इसके अगले एपिसोड के लिए काफी उत्सुक थे मगर शो में फिर से Twist & Turns आया तो दर्शक काफी निराश हो गये और इसी कारण नाराज दर्शक Social Media पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. यह इतना ज्यादा था कि Makers को खुद इस बारे में सफाई देनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर जमकर फूटा गुस्सा
वैसे तो यह पिछले काफ़ी समय से हो रहा है कि पोपटलाल की शादी के लिए तमाम कोशिश की जाती है लेकिन फिर भी शादी हो नहीं पाती. इस बार दर्शकों को लग रहा था कि पोपटलाल की शादी जरूर होगी लेकिन वही पुराने ट्विस्ट के कारण पोपटलाल की शादी टूट गई. जैसे ही यह Episode टेलीकास्ट हुआ दर्शक इसे देख लाल पीला हो गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा दिखाया और कहा कि वही घिसी पिटी Story दिखाकर दर्शकों को बोर किया जा रहा है.
View this post on Instagram
मेकर्स ने खुद आकर किया बचाव, शेयर की Post
जब दर्शकों द्वारा इस शो को Troll किया गया तो मेकर्स ने स्वयं आकर इसका बचाव किया. Makers की तरफ से एक Post Share की जिसमें कहा गया कि आप सभी दुखी हैं कि पोपटलाल की शादी नहीं हुई लेकिन यकीन मानिए अब पोपटलाल की शादी होकर रहेगी ये पक्का है. हम पोपटलाल की शादी जरूर कराएंगे यह हमारा वादा है.’ इस पोस्ट के बाद भी फैंस की नाराजगी कम नहीं हुई है. एक यूजर ने लिखा- कितनी बार पोपटलाल की शादी तोड़ोगे. बहुत हुआ. अब बोर होने लगा है. वहीं दूसरे यूजर ने तो पोपटलाल की शादी के साथ- साथ दयाबेन की मां को भी दिखाने की मांग की. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब शो को इस प्रकार ट्रोल किया गया हो. पहले भी पोपटलाल की शादी टूटने के दौरान लोगों की नाराजगी दिखी थी.