UPSC Result: हरियाणा की बेटी ने 22 लाख की नौकरी छोड़ की तैयारी, अब UPSC पास कर बनेगी अफसर
जींद :- हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के गांव गोसाई खेड़ा की बेटी ने अंकिता पंवार ने UPSC Result में 28वीं Rank हासिल की है. बताया जा रहा है कि अंकिता पंवार ने 22 लाख की नौकरी को छोड़कर UPSC की तैयारी Start की थी. अंकिता की इस उपलब्धि पर अंकिता के घर खुशी का माहौल बना हुआ है. सभी अंकिता को बधाई दे रहे हैं. अंकिता के पिता भूप सिंह पंवार ने बताया कि उनकी बेटी का लक्ष्य शुरू से ही पढ़ लिख कर आमजन की सेवा करना तथा देश के विकास में भागीदार बनना था.
अंकिता ने IIT रुड़की से की थी B.tech
अंकिता के पिता ने बताया कि अंकिता ने चंडीगढ़ में CBSC से 12वीं में 97.6 अंक लेकर Top किया था. उसके बाद उसने IIT रुड़की से B.Tech की थी. Campus Placement के दौरान बेंगलुरु में उसे 22 लाख का पैकेज भी मिल गया था. परंतु इस पर अंकिता ने कहा कि वह कंपनी में काम करके अपना जीवन निर्वाह तो कर सकती है, परंतु आमजन से दूर हो जाएगी. इसलिए उसने नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी Start कर दी.
खुली आंखों से देखा सपना किया पूरा
अंकिता पंवार ने बताया कि उनका बचपन से ही UPSC कर आमजन की सेवा करने का सपना था. इसी को अपना लक्ष्य मानकर उन्होंने तैयारी की थी. UPSC Clear करने के लिए उन्होंने खुली आंखों से सपना देखा था. अब उनका यह सपना साकार हो गया है तथा वह अब लोगों की सेवा करेंगी. आपको बता दें कि अंकिता के परिवार में एक बहन एक भाई तथा माता- पिता है. अंकिता की बड़ी बहन मुंबई से State Bank Of India में मैनेजर है तथा उनका भाई Software Engineer है. अंकिता के पिता Science and Technology Department से रिटायर है तथा उनकी माता ग्रहणी है.
2021 में हासिल की थी 321वी रैंक
अंकिता पवार ने 2019 में ओरेकल इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर के रूप में कार्य किया था. यहाँ 2 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी. जब अंकिता ने 2021 में UPSC दिया तो उनकी 321वी रैंक आई थी. परन्तु, अब उन्होंने 28 वी रैंक से UPSC पास करके अपने सपने को पूरा कर लिया है.