नई दिल्ली, UPSC Result 2023 :- संघ लोक सेवा आयोग ने अपने विद्यार्थियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. बता दे कि संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. पिछले काफी समय से विद्यार्थी फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे. सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
कुल 933 उम्मीदवार हुए पास
फाइनल रिजल्ट में कुल 933 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने टॉप किया है, वहीं दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया और तीसरे स्थान पर उमा हरित एन रहे. चौथे स्थान पर मयूर हजारिका और पांचवा स्थान नव्या जेंम्स ने हासिल किया है. बता दें कि परीक्षार्थियों के नंबर रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद ही जारी किए जाएंगे.
UPSC declares 2022 Civil Services Exam results.
Ishita Kishore, Garima Lohia and Uma Harathi N secure the top three ranks, respectively pic.twitter.com/ulJZnG7JBi
— ANI (@ANI) May 23, 2023
30 जनवरी से शुरू हुए थे इंटरव्यू
18 अप्रैल तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू चले थे. इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 30 जनवरी से हुई थी, मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले लगभग 2529 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के तहत आईएएस, आईपीएस समेत सर्विसेज में 1011 पदों पर भर्ती निकाली थी.
क्रमांक रोल नंबर उम्मीदवार के नाम
- 5809986 इशिता किशोर
- 1506175 गरिमा लोहिया
- 1019872 उमा हरति एन
- 0858695 स्मृति मिश्रा
- 0906457 मयूर हजारिका
- 2409491 गहना नव्या जेम्स
- 1802522 वसीम अहमद भट
- 0853004 अनिरुद्ध यादव
- 3517201 कनिका गोयल
- 0205139 राहुल श्रीवास्तव
- 3407299 परसंजीत कौर
- 6302509 अभिनव सिवाच
- 2623117 विदुषी सिंह
- 6310372 कृतिका गोयल
- 6802148 स्वाति शर्मा