Urfi Javed ने पार की शालीनता की सारी हदें, नई वीडियो देख लोग बोले जेल मे डालो इसे
मनोरंजन डेस्क :- Urfi Javed को अपनी फैशन सेंस के कारण जाना जाता है. अपने कपड़ों की वजह से उर्फी हर दिन सुर्खियों में छाई रहती है. इन दिनों भी उर्फी जावेद काफी चर्चा में है. उर्फी अपने आपको फैशन आईकॉन (Fashion Icon) कहती है. कई बार उर्फी को आलोचना का सामना भी करना पड़ता है लेकिन उर्फी का मानना है कि वह अपने मुताबिक कपड़े पहनती है और उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
उर्फी का नया वीडियो हो रहा Viral
Urfi Javed के Video सोशल मीडिया पर Viral होते हैं जिसमें उन्हें अजीबोगरीब कपड़ों में देखा जा सकता है. लेकिन इन दिनों उर्फी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें बहुत ही स्टाइलिश शॉर्ट ड्रेस (Urfi Javed Video Viral) पहने देखा जा सकते है. उर्फी की इस नई Dress पर दो गन बने हुए हैं. जो Bollywood की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की सीरीज सास बहू और फ्लेमिंगो से प्रेरित है. इस वीडियो को मानव द्वारा फोटो मीडिया Handle पर शेयर किया गया है. मानव का कहना है कि उर्फी ओटीटी Plateform डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आने वाली डिंपल कपाड़िया की Series सास बहू और फ्लेमिंगो से काफ़ी प्रभावित हुई है.
Users कर रहे Comments
इसी कारण उन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी है उर्फी जावेद ने खुद इस वीडियो में यह बताया है. उर्फी के इस Video पर Users भी Comments कर रहे है. हर कोई अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है. एक User ने लिखा कुछ तो शर्म करो, वही दूसरे ने लिखा कि आज तो उर्फी बंदूक लेकर घूम रही है. तीसरे यूजर ने Comment करके कहा कि कुछ तो शर्म करो यार आपकी वजह से लोग बिगड़ रहे है. Video को देख के लोग कह रहे है कि उर्फी ने शालीनता की सारी हदे पार कर दी है। इसे तो जेल में डाल देना चाहिए.
View this post on Instagram
Big Boss OTT का रह चुकी है हिस्सा
पहले भी उर्फी को अतरंगी कपड़ो में देखा गया है. कभी उर्फी बोरी से कपड़े बना लेती है कभी तार से, कभी चविंगम से. इस प्रकार उन्हें कई बार अजीबोगरीब कपड़ों में Spot किया गया है. Public Place पर भी Urfi खुद को काफ़ी Confidence से प्रस्तुत करती है. कुछ लोग उनके समर्थन में है जबकि कुछ लोग उन्हें गलत बता रहे हैं. Urfi जावेद Big Boss OTT का हिस्सा भी रह चुकी है.