Urfi Javed Mother: खूबसूरती में Urfi Javed से कम नहीं है उनकी माँ, फोटो देखकर आप भी बन जायेंगे फैन
मनोरंजन डेस्क :- यदि आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप Urfi Javed को ना जानते हो. आए दिन सोशल मीडिया पर इनकी कोई ना कोई Video वायरल होती ही रहती है. जहां एक तरफ कुछ लोगों को इनका अंदाज काफी पसंद आता है, तो कुछ लोग इनको ट्रोल करने में भी लगे रहते हैं. अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस की वजह से वह सबका ध्यान अपनी तरफ इतनी खींच लेती है. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस की वजह से ही Urfi Javed सोशल मीडिया पर छाई रहती है.
आज सोशल मीडिया पर हो रहे है Urfi Javed की मां के चर्चे
आज की इस खबर में हम आपको उर्फी नहीं, बल्कि उनकी मां जकिया सुल्ताना के बारे में जानकारी देंगे. उर्फी जावेद की तरफ से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मां Photo शेयर की गई है. वह अपनी मां को जन्मदिन की बधाइयां दे रही है. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि उर्फी और उनकी मां काफी सुंदर लग रही है. इससे पहले भी उर्फी की मां जकिया सुल्तान चर्चाओं में आ चुकी है, तब उनकी बेटी बिग बॉस OTT का हिस्सा रही थी. उर्फी की मां ने उन्हें बाहर से काफी सपोर्ट किया था. उर्फी की तरह उनकी मां भी सोशल मीडिया पर काफी Active दिखाई देती है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
अक्सर मां करती रहती है उनके सपोर्ट में ट्वीट
अपनी बेटी के जन्मदिन से लेकर उनके जीवन के हर खास दिन पर सोशल मीडिया पर बधाइयां देती है. उर्फी के जन्मदिन के मौके पर भी उनकी मां ने एक Post शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि जन्मदिन मुबारक हो और उर्फी. साथ ही उन्होंने कहा था कि मुझे पता है कि आगे आपका भविष्य काफी उज्जवल है, आप अपने जीवन में काफी ऊंचाइयों तक पहुंचोगी. जब उर्फी बिग बॉस ऑडिटी का हिस्सा थी, तब भी उनकी मां ने उनके सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा था कि तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं मेरे बच्चे, मुझे उम्मीद है कि घर में आपका सफर उतना ही खूबसूरत होगा, जितनी आप हो. उर्फी जावेद अपने यूनिक ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है.