UPI से पेमेंट करने वाले यूजर्स को मिली बड़ी सौगात, अब इस देश में भी कर पाएंगे पेमेंट
नई दिल्ली :- अगर आप भी UPI यूजर है, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. बता दे कि हमारे पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी अब आप यूपीआई के जरिए पेमेंट कर पाएंगे. भारत की पेमेंट कंपनी NPCI की तरफ से नेपाल की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी Phone Pe से हाथ मिला लिया गया है. इस नई सुविधा की शुरुआत की गई है, इस नई सर्विस के तहत आप भारत में इस्तेमाल होने वाले यूपीआई को नेपाल में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि नेपाल में घूमने या रहने वाले भारतीय अब दुकानों पर यूपीआई के जरिए आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.
UPI यूजर्स के लिए जरूरी खबर
पिछले साल सितंबर महीने में भारत में हुए ग्लोबल फाइनेंस फेस्ट 2023 के बाद दोनों फिंनटेक कंपनियों ने इस सुविधा को पूरी तरह से शुरू कर दिया है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नेपाल में यह सुविधा केवल उन भारतीय लोगों को मिलने वाली है, जो नेपाल में घूमने या फिर रहने गए हैं. भारतीय अपने यूपीआई एप के जरिये नेपाल की दुकानों पर भी सीधे QR कोड स्कैन करके आसानी से पेमेंट कर पाएंगे. इसके जरिए काफी आसानी से पेमेंट होगी और यह पेमेंट पूरी तरह से सुरक्षित भी रहने वाली है.
इन बातों का रखना होगा विशेष ध्यान
नेपाल में यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जिन भी दुकानों पर फोनपे नेटवर्क होगा, वहीं पर आप पेमेंट कर पाएंगे. नई पेमेंट सर्विस को शुरू करने पर NIPL के सीईओ रितेश शुक्ला की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि हमें उम्मीद है कि भारत और नेपाल के बीच नई पेमेंट सर्विस दोनों ही देश के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. इस फैसले से आने वाले समय में कारोबार भी बढ़ेगा, इस सुविधा से शुरू होने से सभी काफी खुश है. फोनपे के CEO दिवस कुमार ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा शुरू होने से दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने की उम्मीद है.