Vastu Tips: क्या घर के मंदिर में रखते हैं माचिस? तो ना करे ये गलती वरना हो जाएंगे बर्बाद
वास्तु डेस्क, Vastu Tips:- वास्तु शास्त्र का कहना है कि मेहनत के साथ साथ किसी चीज को पाने के लिए आपके पास किस्मत का साथ भी होना चाहिए. भाग्य से जुड़े हुए कई ऐसे उपायों का जिक्र किया गया है जिनके जरिये आप अपनी Life को सुखी व समृद्ध बना सकते है. इन उपायों में से ही एक उपाय माचिस से जुडा हुआ है. कई लोग अपने घर के मंदिर या पूजाघर में माचिस रखते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि विधि के अनुसार यह उचित है अथवा नहीं.
मंदिर में माचिस रखना वर्जित
कही ऐसा तो नहीं है कि यह आपके जीवन पर विपरीत Effect डाल रहा हो, और आपको इस बारे में बिल्कुल पता ना हो. अगर ऐसा है तो आपको यह खबर अवश्य पढ़नी चाहिए. आज हम आपको इसी बारे में बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मंदिर में माचिस रखना वर्जित होता है. ऐसा करने से आपको इसके विपरीत नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं. वास्तव में पूजाघर हमारे घर की सबसे पवित्र जगह होती है, जहां पर किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखना चाहिए.
नहीं मिलता पूजा का फल
यदि कोई जाने-अनजाने ऐसा करता है तो उसे इससे हुई हानि उठानी पड़ सकती है. वास्तु शास्त्रियों के अनुसार घर में माचिस रखने से Negative Energy आने लगती है. आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते है. नकारात्मक ऊर्जा के कारण आपके घर में Economic Problem उत्पन्न होती है और कर्ज भी होने लगता है. इस दौरान की गई Pooja का भी कोई फल प्राप्त नहीं होता.
नहीं आती Negative Energy
वास्तु शास्त्र ज्ञाताओं का कहना है कि घर के मंदिर में Matchbox रखना उचित नहीं है. ऐसे में माचिस को किसी बंद जगह या बंद अलमारी में रखना चाहिए. ऐसा करने से Negative Energy घर के आस पास भी नहीं भटकती और परिवार उन्नति करता है. ऐसा करने से परिवार में धन-दौलत बढ़ती है और संतान पक्ष से भी खुशखबरी आती है.
Your blog post was like a breath of fresh air. The unique perspective you provided challenged my thinking and encouraged me to explore new ideas. To delve deeper into this subject,