Vastu Tips: तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी ना रखे ऐसी 5 चीजें, बड़े से बड़ा राजा भी हो जायेगा कंगाल
Vastu Tips :- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार तुलसी को एक पवित्र पौधा माना है. तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को अधिक प्रिय होने के कारण इसको हरिप्रिया भी कहा जाता है. हमारे धार्मिक शास्त्रों में तुलसी पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. प्रतिदिन तुलसी की पूजा करने से घर में सुख- संपत्ति, मान- प्रतिष्ठा और Positivity का आगमन होता है. तुलसी के पौधे के आसपास साफ- सफाई रखना भी अति महत्वपूर्ण माना जाता है. Sunday और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए और ना ही पत्तों को तोड़ना चाहिए. आज हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे कारण बताएंगे जो आपके घर में परेशानियों का कारण बनतेे है.
तुलसी में शिवलिंग रखना बन सकता है दुखों का कारण
आज कुछ घरो में लोग तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग रख देते हैं, और दोनों की इकट्ठी पूजा करते हैं, जोकि धार्मिक शास्त्रों में सही नहीं माना जाता. इसके पीछे प्रमुख 2 Reason हैं, पहला तुलसी भगवान विष्णु की प्रिया है, जिस वजह से यह शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती. वही पहले तुलसी वृंदा थी जिसका विवाह जालंधर नामक दैत्य से हुआ था. जालंधर दैत्य का भगवान शिव ने वध कर दिया था. इसलिए तब से मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में तरह तरह की परेशानियां बनी रहेगी. जबकि शालिग्राम तुलसी के पास रखना शुभ माना जाता है.
कूड़ेदान व कांटेदार पौधे
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार तुलसी के पौधे को रखने की जगह भी विशेष महत्व रखती है. तुलसी को कभी भी कूड़ेदान के पास नहीं रखना चाहिए और न ही तुलसी के पौधे के पास कोई कांटेदार पौधा लगाना चाहिए. ऐसा करने से घर में नकारात्मकता और कंगाली आती है. कूड़ेदान के पास तुलसी का पौधा होने से भी व्यक्ति हमेशा कर्ज के जाल में फंसा रहता है.
जूते चप्पल
तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है, जिस वजह से माता लक्ष्मी को भी तुलसी अति प्रिय होती है. तुलसी को माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. कभी भी भूलकर भी जूते चप्पलो को तुलसी के पौधे के पास नहीं रखना चाहिए ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में दरिद्रता व गरीबी का आगमन होता है. घर में Negativity का माहौल पैदा हो जाता है.
तुलसी के पास नहीं रखनी चाहिए झाड़ू
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र पौधा होता है. इसलिए तुलसी के पौधे के पास साफ- सफाई होना बेहद जरूरी है. तुलसी के पौधे के पास झाड़ू कभी भी नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि झाड़ू से हम पूरे घर की साफ सफाई करते है, जिस वजह से तरह- तरह की जिंदगी झाड़ू से चिपक जाती है, इसलिए कभी भी झाड़ू को तुलसी के पौधे के पास में नहीं रखना चाहिए.