Vastu Tips: मुख्य दरवाजे पर कभी ना उतारे चप्पल- जूते , ताश के पत्तों की तरह उड़ जाएगा धन
नई दिल्ली, Vastu Tips :- घर की तरक्की हो और उसकी सकारात्मकता बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि वास्तु सही हो क्योंकि घर में अगर किसी भी तरह का वास्तु दोष होगा तो घर के सदस्य किसी न किसी परेशानी से जुझते ही रहेंगे. धन की बर्बादी और स्वास्थ्य खराब रहने की शिकायत कभी खत्म नहीं होगी. ऐसे में जरूरी है कि ध्यान रखें कि घर का वास्तु कभी खराब न हो. वास्तु शास्त्र की इस कड़ी में हम जानेंगे कि आखिर मुख्य द्वार पर जूते चप्पल उतारें या नहीं. जूते चप्पल से जुड़े वास्तु नियम के बारे में हम यहां विस्तार से जानेंगे ताकि घर में बेवजह पैदा हुई परेशानियों को दूर कर सकें.

घर का मुख्य द्वार
जिस तरह घर के मुख्य दरवाजे से लोग घर में प्रवेश करते हैं उसी तरह देवताओं का भी घर में मुख्य द्वार से ही प्रवेश होता है. ऐसे में जरूरी है कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि प्रवेश द्वार बिल्कुल साफ सुथरा हो. ऐसे में घर के प्रवेश द्वार पर बिल्कुल चौखट पर जूते-चप्पल उतारना घर में नकारात्मक ऊजा के प्रवेश का कारण बन सकता है. ऐसा करना घर में मां लक्ष्मी के प्रवेश को भी बाधित कर सकते हैं. ऐसे में धन का जाना तो जारी होगा लेकिन धन की आवक बाधित हो सकती है. ऐसे में धर के मुख्य दरवाजे पर कभी चप्पल जूते नहीं उतारने चाहिए.
वास्तु शास्त्र
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मेन गेट पर राहु वास करता है. अब राहु की जगह को जितना गंदा रखिएगा, इसके बुरे परिणाम मिलेंगे और जितना ही साफ रखिएगा राहु अच्छे से अच्छा परिणाम देगा. ऐसे में घर के मुख्य द्वार को साफ तो रखें साथ ही इसे खाली और हल्का भी रखें. मुख्य द्वार को जूता-चप्पल से न भरें. नहीं तो कुंडली में भी राहु दोष पैदा हो सकता है. घर में कोई न कोई बीमारी से ग्रस्त हो सकता है.
चप्पल जूता अच्छे से रखें
घर के सभी लोग जूते-चप्पल को उसके सही जगह पर ही उतारें. शू रैक में ही जूते चप्पल रखें क्यों कि ये घर में बिखरे रहेंगे तो इससे घर का वास्तु खराब होगा. जिससे नकारात्मक ऊर्जा का पूरे घर में फैलाव होने लगेगा. ध्यान रहे कि शू रैक को ऐसी जगह पर रखें कि यह किसी को भी न दिखाई दे.