Veer Sahu Biography in Hindi: जाने कौन है सपना चौधरी के पति वीर साहू, जाने कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी
चंडीगढ़, Veer Sahu Biography in Hindi :- यदि आप सभी लोग सपना चौधरी को जानते हैं, तो आप वीर साहू को भी जानते ही होंगे. बता दे कि वीर साहू एक हरियाणवी गायक है, जिन्हें सपना चौधरी के पति के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने कई सुपरहिट सोंग्स भी गाए हैं. वीर साहू का Haryanvi Music Industry में अपना दबदबा है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि वीर साहू का जन्म कहां हुआ, कैसे उन्होंने सपना चौधरी से शादी करने का फैसला लिया और कैसे वह हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा बने.
Veer Sahu Birth
Veer Sahu का जन्म मदनहेरी हिसार हरियाणा में सन 1992 मे हुआ है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Punjabi गानों के बोल लिखकर की थी. बाद में इन्हें हरियाणवी भाषा में मजा आने लग गया और हरियाणवी गीतों के लिए बोल लिखना भी शुरू कर दिया. साल 2016 में वीर साहू ने अपना पहला हरियाणवी गीत लिखा था. बता दे कि वीर साहू एकमात्र ऐसे भारतीय गायक है, जिनका पहला गाना सिर्फ आइट्यूंस में सूचीबद्ध किया गया था. गानों के साथ- साथ वह पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने गांधी शेर आया पंजाबी फिल्म में भी अभिनय किया था. उनकी और एक्ट्रेस सपना चौधरी की शादी कब हुई किसी को पता ही नहीं चला उन्होंने 6 अक्टूबर 2020 को लाइव आकर अपनी और सपना चौधरी की शादी पर खुलासा किया.
How Veer Sahu Start His Career In Haryanvi Music Industry
वीर साहू ना सिर्फ सिंगर बल्कि एक अच्छे एक्टर भी है. अब तक वह कई हरियाणा की म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं. वीर साहू को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है. संगीत ही उनका जुनून है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई भी छोड़ दी. वीर साहू के लिए सफलता प्राप्त करना इतना आसान नहीं रहा, साल 2016 में आई म्यूजिक वीडियो ठाडी बॉडी से उन्हें सफलता हासिल हुई. इसके बाद उन्होंने कभी भी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते गए. इसके अलावा भी उन्होंने साल 2017 में आई रसूख आला जाट और आह चक सोंग्स किए. इन गानों ने इनकी सफलता में चार चांद लगा दिए. वीर साहू हिसार के एक जमीदार परिवार से संबंध रखते हैं.
Veer Sahu Biography in Hindi
- Real Name : Veer Sahu
- Veer Sahu Hometown : Hisar, Haryana
- Veer Sahu Age : 31 year’s
- Veer Sahu Birth : year 1992
- Veer Sahu Qualification : MBBS
- Veer Sahu religious : Hindu
- Veer Sahu Father’s Name : Not Reveal
- Veer Sahu Mothers Name : Not Reveal
- Veer Sahu Relationship Status : Married
- Veer Sahu Wife Name : Sapna Chaudhary
- Veer Sahu Marriage Date : January 2020
- Veer Sahu Height : 5 feet 8 inches
- Veer Sahu Eyes Color : Black
- Veer Sahu Hair Colour : Black
Because of this, did not reveal the news of Marriage
जब अचानक सपना और वीर साहू की शादी की खबरें मीडिया के सामने आई थी, तो किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि सपना ने शादी कर ली है. बता दें कि सपना चौधरी ने शादी की खबरों को बेटे के होने के बाद रिवील किया. जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. तब जानकारी दी गई कि सपना चौधरी और वीर साहू की शादी की खबरें, इसलिए मीडिया के साथ साझा नहीं की गई, क्योंकि उस समय उनके परिवार में किसी का निधन हो गया था. इस वजह से वे खुद ही इस बात को किसी के सामने नहीं लेकर आना चाहते थे. अब वे दोनों पेरेंट्स बन चुके हैं और अपनी खुशी भी लोगों के साथ बांटने को तैयार है. आपको यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताएं
Veer Sahu Married life
जब वीर साहू से सपना और उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया, तो वीर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि हम दोनों ने 4 साल एक दूसरे को डेट किया, जिसके बाद जनवरी महीने में शादी कर ली. फिर वह खुशहाली से अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे थे. वही सपना के मां बनने के बाद उन्होंने इस खबर को सबके सामने रखते हुए, अपनी शादी का भी खुलासा कर दिया. वीर साहू ने अपने बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वह एक सिंगर है, सिंगर होने के साथ-साथ वह कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी है. उनकी पत्नी सपना चौधरी की तरह उन्हें सिंगिंग टैलेंट के लिए ही जाना जाता है.
साल 2019 में मार्च महीने में वीर का एक गाना शीबा की रानी रिलीज हुआ जो काफी फेमस हुआ था. इसके बाद उनका एक गाना 2020 में देवदास नाम के टाइटल से भी रिलीज किया गया था. जब हरियाणा में कृषि आंदोलन चल रहा था तब वीर साहू उसका भी हिस्सा बने थे वह एक जमीदार परिवार से संबंध रखते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Some Unknown fact about Veer Sahu
- वीर साहू एक हरियाणवी गायक है, जिन्हें लोकप्रियता हरियाणवी गायक और डांसर सपना चौधरी के पति के रूप में मिली है.
- वीर साहू ने अपने करियर की शुरुआत लिरिक्स के साथ की थी, बाद में उन्होंने हरियाणवी बोल भी लिखना करना शुरू कर दिया.
- साल 2016 में उन्होंने पहला हरियाणवी गीत थर्टी बर्डी लिखा. बता दें कि यह एकमात्र भारतीय गायक है, जो सजीव प्रथम गीत शीर्ष 20 में सूचीबद्ध थे .
- वीर साहू हरियाणा के Hisar से संबंध रखते हैं, इनका जन्म मदनहेरी हिसार में हुआ था.
- इनके फेमस हरियाणवी गानों में शीबा की रानी, रसूख आला जाट, खलनायक और जमींदार शामिल है.
- साल 2020 में उन्होंने संजय फिल्म ‘गांधी फिर आ गए’ में भी काम किया था, जिसमें वह अभिनेता के रूप में दिखाई दिए थे.
- साल 2020 में इन्होंने सपना चौधरी से शादी रचाई थी, उसके बाद यह काफी चर्चाओं में आ गए थे.
- अक्टूबर 2020 को उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी और सपना की शादी से पर्दा उठाया था. लाइव के दौरान उन्होंने अपने बेटे के बारे में भी बातचीत की. अपने फेसबुक लाइव में उन्होंने कई सोशल मीडिया यूजर्स की निंदा की, जो सपना चौधरी के गुपचुप तरीके से शादी करें और शादी से एक बेटा पैदा होने के लिए आलोचनात्मक टिप्पणी कर रहे थे.
- वहीं पुलिस की तरफ से साहू और अन्य साथ 65 लोगों पर धारा 188 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इन सभी पर महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Frequently Asked Questions
Question 1) Veer Sahu का जन्म कहाँ हुआ था?
Answer : Haryana के हिसार के मदनहेरी में.
Question 2) Veer Sahu की शादी किससे हुई है?
Answer : Haryana की मशहूर Dancing Queen के नाम फेमस Sapna Chaudhari से.
Question 3) वीर साहू क्या काम करते हैं?
Answer : वह एक सिंगर है, सिंगर होने के साथ-साथ वह कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी है.
Question 4) Veer Sahu की Caste क्या है?
Answer : वह एक हरियाणवी जाट परिवार से संबंध रखते है.
Question 5) सपना चौधरी का पति क्या काम करता है?
Answer : इसका पति यानि वीर एक सिंगर है, सिंगर होने के साथ-साथ वह कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी है.
I want to say that your article is amazing and also helpful for us.