दिल्लीवासियो के लिए आ गई बड़ी गुड न्यूज़, जल्द इस नए रुट पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो
नई दिल्ली :- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने दिल्लीवासियों को एक सौगात दी है। दिल्ली मेट्रो का चौथा फेज पूरी तरह से तैयार है। फेज 4 का एक अतिरिक्त भाग बनकर तैयार हो गया है। दिल्लीवासियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलेगा। मेट्रो अब एक और नए मार्ग पर चलेगी। फेज 4 के तीसरे कॉरिडोर में से जनकपुरी पश्चिम से रामकृष्ण आश्रम का एक भाग पूरी तरह से तैयार है। इस मार्ग पर जल्द ही मेट्रो चलेगी। मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने इस रूट की सुरक्षा की जांच पूरी होने के बाद सेवा शुरू कर दी है।
ये होगा नया मेट्रो रूट
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मेट्रो की नई लाइन 2.2 किलोमीटर लम्बी है। दिल्ली मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि इससे कृष्णा पार्क एक्सटेंशन के आसपास रहने वाले लोगों को मेट्रो सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्हें बताया कि दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज में 65.15 किलोमीटर का नेटवर्क बनाया जा रहा है। इनमें तीन कॉरिडोर हैं। फेज 4 में आरके आश्रम कॉरिडोर पश्चिम से जनकपुरी की सबसे लंबी दूरी है, जो 28 किलोमीटर है। DMRC ने जनकपुरी पश्चिम से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक इस कॉरिडोर का काम पूरा करने के बाद परिचालन की अनुमति मांगी थी।
जनकपुरी पश्चिम स्टेशन से लेनी होगी मेट्रो
याद रखें कि कृष्णा पार्क कॉरिडोर मजेंटा लाइन जनकपुरी पश्चिम से जाती है। बॉटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क जाने वाले लोगों को इस नए मार्ग पर मेट्रो चलने के बाद जनकपुरी पश्चिम स्टेशन से मेट्रो लेना होगा। फिलहाल जनकपुरी पश्चिमी मजेंटा लाइन का टर्मिनल स्टेशन है। बॉटेनिकल गार्डन के लिए ट्रेनें दो प्लेटफॉर्म से चलती हैं। लेकिन अब कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक जाने के लिए मेट्रो एक प्लेटफॉर्म पर चलेगी।