Vi Plans: यूजर के लिए Vi ने प्लान्स में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा और भी ज्यादा Data
टेक डेस्क :- Vodafone-idea अपने ग्राहकों के लिए दो प्रीपेड Vi Plans में बदलाव करने जा रहा है. यह दोनों ही प्लान अब पहले से ज्यादा फायदेमंद हो जाएंगे. अगर आप भी वोडाफोन आइडिया यूजर हैं तो हम आपके लिए इन दोनों प्लांट की पूरी जानकारी लेकर आए हैं.
वोडाफोन आइडिया कंपनी ने किया 2 Plans में बदलाव
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने दो ₹195 और ₹319 वाले प्रीपेड प्लांस में बहुत ही बड़ा बदलाव किया है. इन दोनों प्लांट को कंपनी ने पिछले साल मई में लांच किया था. 1 साल पूरा होने से पहले ही कंपनी ने अपने इन Vi Plans को अब यूजर्स के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद बना दिया है.
195 वाले प्लान में क्या हुआ है बदलाव
Vodafone-idea अपने ग्राहकों को ₹195 वाले प्लान में 3GB हाई स्पीड डाटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS प्रतिदिन की सुविधा दे रहा है. यह प्लान अब 1 महीने की वैलिडिटी के साथ ग्राहक को दिया जाएगा. अगर इस प्लान की अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ वी आई मूवीस एंड TV का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा. जब इस प्लान को लांच किया गया था तब ग्राहक को 2GB हाई स्पीड डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते थे. यह Plan पहले 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता था. कुल मिलाकर इस प्लान में डाटा और वैलिडिटी में बदलाव किया गया है.
वोडाफोन आइडिया के ₹319 वाले प्लान की डिटेल
Vi के इस रिचार्ज प्लान के साथ अब ग्राहक को हर दिन 100 SMS 2GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स जैसे की विक एंड डाटा रोल ओवर, बिंज ओल नाइट, डेट डीलाइट, वी आई मूवीस एंड टीवी का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 31 दिन से 1 महीने तक की कर दी गई है. पहले इस प्लान में ग्राहक को 31 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डाटा, Unlimited Voice Calling और हर रोज 100 SMS की सुविधा दी जाती थी. कुल मिलाकर इस प्लान में बेनिफिट्स में तो कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इस Plan की वैधता में चेंज जरूर नजर आएगा.
31 दिन की वैलिडिटी और 1 महीने की वैलिडिटी दोनों में क्या है अंतर
बहुत से लोगों के मन में भी यह सवाल जरूर घूम रहा होगा की आखिर दोनों Plans में क्या अंतर है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 31 दिन का प्लान 31 Days बाद Expire होता है, जबकि 1 महीने वाला प्लान ठीक उसी तारीख तक चलता है जिस तारीख को आपने अपने फोन में रिचार्ज करवाया था. उदाहरण के लिए अगर आपने अपने फोन में 7 मार्च को Recharge करवाया था तो अगले महीने के 7 अप्रैल तक यह रिचार्ज आपका साथ देगा.