बिजनेसमैन

Vineeta Singh Biography In Hindi: 1 करोड़ की नौकरी को ठोकर मारकर बनाया खुद का ब्रांड, जाने शार्क टैंक की जज विनिता सिंह का जीवन परिचय

नई दिल्ली, Vineeta Singh Biography In Hindi :– आप सभी लोगों ने Shark Tank India रियलिटी शो का नाम तो सुना ही होगा. अक्सर यह रियलिटी शो काफी चर्चाओं में बना रहता है. बता दें कि यह रियलिटी शो व्यापार और निवेश पर आधारित है. इस शो में बिजनेस जगत से जुड़ी हुई सात नामी हस्तियां बतौर जज शामिल होती है. इस शो में हिस्सा लेने वाले सभी लोग किसी यूनीक बिजनेस आइडिया को लेकर आते हैं और अपने बिजनेस (Vineeta Singh Biography In Hindi) आइडिया को सबके साथ शेयर करते हैं. वही जज के तौर पर शामिल बिजनसपर्सन उनके आईडिया पर निवेश करके लोगों की जिंदगी बदल देते हैं. इस शो में 7 जजों की टीम है जिसमें 3 महिलाएं शामिल है. आज की इस खबर में हम इन्हीं महिलाओं में से एक विनीता सिंह के जीवन परिचय के बारे में चर्चा करेंगे. विनीता सिंह एक भारतीय उद्यमी है और यह शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ और सह संस्थापक है. यह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Vineeta Singh Biography In Hindi

विनीता सिंह का जन्म

इन दिनों विनीता सिंह का नाम काफी चर्चाओं में बना हुआ है. आप सभी लोगों ने भी अवश्य ही इनका नाम सुना होगा. यह एक भारतीय उद्यमी है, जिनका जन्म गुजरात में हुआ था. विनीता सिंह का जन्म सन 1983 में गुजरात में हुआ. इनके पिता तेज सिंह एम्स के साइंटिस्ट थे. वहीं इनके पति (Vineeta Singh Biography In Hindi) का नाम कौशिक मुखर्जी है दोनों की मुलाकात एमबीए के दौरान ही हुई थी. साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली, इनके पति कौशिक शुगर कॉस्मेटिक के प्रेसिडेंट और सीईओ है.आपको Vineeta Singh Biography in Hindi अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

विनीता सिंह की Education 

इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल और आरके पुरम से पूरी की. इसके बाद आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और आईआईएम अहमदाबाद से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की. बता दें कि जब विनीता की एमबीए पूरी हुई थी, तो बहुत सी जॉब के Offer भी इन्हें मिले थे. इन्होंने एक करोड (Vineeta Singh Biography In Hindi) रुपए की जॉब के ऑफर को ठुकरा दिया और 23 साल की उम्र में ही यह मुंबई चली गई. इनके इस फैसले की वजह से इनके माता-पिता भी इनसे काफी नाराज हो गए थे. बता दें कि विनीता का बचपन से ही सपना था कि उन्हें बिजनेस करना है, वह नौकरी नहीं करना चाहती थी. विनीता ने अपने बचपन में ही अपने दोस्तों के साथ अपनी मैगजीन बनाकर 3 रूपये में बेचने की सोची,परंतु उनका यह बिजनेस नहीं चल पाया. उस समय बच्चों के द्वारा बनाई गई मैगजीन को कोई भी खरीदने को तैयार नहीं था. उम्मीद है आपको Vineeta Singh Biography in Hindi पसंद आ रही होगी.

Vineeta Singh Biography In Hindi 

  • Full Name : Vineeta Singh (CEO & Founder – Sugar Cosmetics)
  • Vineeta Singh Date of Birth: 1983
  • Vineeta Singh Birth Place : Anand, Gujarat (India)
  • Vineeta Singh Fathers Name : Tej Singh (Scientist AIIMS New Delhi)
  • Vineeta Singh Mothers Name : Not Known (Working in ICMR)
  • Vineeta Singh School Name : Delhi Public School, RK Puram, New Delhi
  • Vineeta Singh College Name : IIT, Madras, IIM Ahmedabad
  • Vineeta Singh Education : B.Tech (Electrical Engineering), MBA (IIM, Ahmedabad)
  • Vineeta Singh Husband Name : Kaushik Mukherjee (Co-Founder Sugar Cosmetics)
  • Vineeta Singh Wedding Date : 4 December 2011
  • Vineeta Singh Children : Vikrant Mukherjee (son), Ranveer Mukherjee (son)
  • Vineeta Singh Height : 173 cms
  • Vineeta Singh Weight : 65 kg
  • Vineeta Singh Eye Colour: Black
  • Vineeta Singh Hair Colour: Black
  • Vineeta Singh Profession : Entrepreneur, Investors
  • Vineeta Singh Famous For : Co-Founder & CEO Sugar Cosmetics, Judge of Shark Tank India
  • Vineeta Singh Awards and Honors: Startup of the Year Entrepreneur Award (2019), Most Powerful Entrepreneur by Forbes (2021), In the list of 40 entrepreneurs by Economics Time (2021)
  • Vineeta Singh Net-Worth : 300 Crore Rupee

इस प्रकार की अपने करियर की शुरुआत 

23 साल की उम्र में जब यह मुंबई चली आई, तो इन्होंने Women Lingerie Brand के बारे में सोचा और उस पर काम किया. इस समय इनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे जिस वजह से पैसों की कमी के कारण इनका (Vineeta Singh Biography In Hindi) यह काम भी बंद हो गया. विनीता ने फिर भी हार नहीं मानी, एक और बिजनेस किया जिस कंपनी का नाम Quetzal Verify Private Limited था. इस कंपनी में दूसरी कंपनी ने नए काम करने वाले कर्मचारियों के बैकग्राउंड के बारे में जानकारी दी जाती थी. इस कंपनी को चलाने के लिए इनको महज 10 हजार रूपये महीना ही मिलते थे. यह कंपनी भी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई, साल 2015 में यह कंपनी भी बंद हो गई.

Sugar Cosmetic कंपनी के लिए की काफी रिसर्च

विनीता ने कुछ नया करने की सोची, अबकी बार विनीता ने महिलाओं के बारे में सोचकर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से संबंधित कंपनी शुरू करने पर विचार किया. बता दे कि उस समय महिलाओं के लिए किसी अच्छे ब्रांडेड कंपनी के द्वारा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट नहीं बनाए जाते थे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उस समय विनीता ने ऐसे बिजनेस की शुरुआत की, जिसमें ज्यादा फैशनेबल महिलाएं, अभिनेत्रियां या फिर अमीर फैमिली (Vineeta Singh Biography In Hindi) की महिलाओं के लिए कुछ प्रोडक्ट तैयार किए जाए. इसके लिए इन्होंने काफी रिसर्च की और इसके बाद Sugar Cosmetic Company की शुरुआत की.

शुरुआत में इनके पति ने भी इनका इस बिजनेस में खूब साथ दिया. आज यह दोनों मिलकर इस बिजनेस को चला रहे हैं और इनका बिजनेस अलग ही कामयाबी पर है. शुरुआत में जब इन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की, तो केवल ऑनलाइन ही प्रोडक्टों को बेचा जाता था. इसके बाद साल 2019 में इन्होंने यूपी में अपना पहला स्टोर खोला था. इसके बाद देखते ही देखते इस कंपनी की 92 शहरों में 700 से भी ज्यादा स्टोर ओपन हो गए. जहां आज ऑफलाइन शॉपिंग की जाती है. देखते ही देखते इस कंपनी ने काफी तरक्की की और आज इस कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में है. आप पढ़ रहे है Vineeta Singh Biography in Hindi.

Vineeta Singh की नेटवर्थ

शुगर कंपनी की सीईओ और फाउंडर विनीता सिंह की नेटवर्थ की बात की जाए तो इनकी नेटवर्थ 300 करोड रुपए के आसपास है. साथ ही यह बिजनेस रियलिटी  (Vineeta Singh Biography In Hindi) शो  Shark Tank India मे बतौर जज भी नजर आती है. 1 एपिसोड के लिए यह 5 लाख रूपये तक चार्ज करती है. इनकी कंपनी के कई बड़े बड़े शहरों में स्टोर ओपन है. जिस वजह से यह हर महीने अच्छी कमाई कर लेती हैं.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताए.

  • Question 1 ) विनीता सिंह कौन है?

Answer : विनीता सिंह शुगर कंपनी के सीईओ और फाउंडर है.

  • Question 2) शुगर कॉस्मेटिक कंपनी की नेटवर्थ कितनी है?

Answer : 300 करोड रुपए के आसपास.( हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है )

  • Question 3 ) विनीता सिंह के पति का क्या नाम है?

Answer : विनीता सिंह के पति का नाम कौशिक मुखर्जी है.

  • Question 4 ) विनीता सिंह कहां की रहने वाली है?

Answer : विनीता सिंह दिल्ली की रहने वाली है. (हालांकि इनका जन्म गुजरात में हुआ था )

  • Question 5) विनीता सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट का क्या लिंक है.

Answer : https://www.instagram.com/vineetasng/?hl=en

 

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button