Vinesh Phogat News: एशियन गेम्स में भाग नहीं लेंगी विनेश फोगाट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
चंडीगढ़, Vinesh Phogat News :- वर्ष 2018 में एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी विनेश फोगाट बनी. रेसलिंग में वर्ष 2018 के बाद से विनेश फोगाट बहुत सारे Medal अपने नाम कर चुकी है. अब फिर झाँगझु में एशियन Game होने जा रहे है, इस दौरान खबरें आ रही हैं कि अबकी बार होने वाले एशियाई गेम्स में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat News) नें हिस्सा न लेने की बात कहीं है.
Selection को लेकर चला वाद विवाद
मंगलवार को विनेश फोगाट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके घुटने में चोट लग गई है, जिस वजह से अबकी बार होने वाले एशियाई Games में वह भाग नहीं ले सकेगी. उन्होंने बताया कि घुटने की चोट के कारण उन्हें सर्जरी की आवश्यकता है. विनेश फोगाट को बजरंग पूनिया के साथ बिना ट्रायल के एशियाई खेलों में Select कर लिया था जिस वजह से काफी विवाद हुआ था. इसके अलावा उसके Selection को लेकर भी काफी वाद विवाद चल रहा था.
बाएं घुटने में लगी चोट
बिना ट्रायल के एशियन गेम के लिए चुने जाने के बाद से ही काफी विवाद चल रहा था. बहुत सारे पहलवान उनके खिलाफ कोर्ट भी गई थे लेकिन कोर्ट ने उनके Selection पर रोक नहीं लगाई. परंतु अब वह घुटने की चोट के कारण वह स्वयं ही Game में हिस्सा नहीं लेंगी. विनेश फोगाट नें ट्विटर पर लिखा कि प्रशिक्षण के दौरान 13 August बाएं घुटने में चोट लग गई जिसकी सर्जरी 17 August को होगी.
अमित पंघाल हो सकते हैं टीम में शामिल
इसके अलावा उन्होंने लिखा कि मैं अपने सभी प्रशसंको से समर्थन जारी रखने का अनुरोध करना चाहूंगी ताकि मैं जल्द ही मेट पर मजबूती के साथ वापसी कर पाऊ और पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए खुद को तैयार कर पाऊं. विनेश फोगाट के हिस्सा न लेने से अमित पंघाल का Team में शामिल होने का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने अंडर 20 के लिए ट्रायल Clear किया था और उन्हें स्टैंडबॉय पर रखा गया था. अब Game में अमित पंघाल की एंट्री हो सकती है.