Viral Video: 100 साल के पिता, 75 का बेटा, दोनों का प्यार देख लोग हुए भावुक
वायरल वीडियो :- पिता और बेटे का रिश्ता सबसे मजबूत रिश्ता होता है. उनकी Bonding हर रिश्ते से ज्यादा मजबूत होती है. आज के समय में लोग एक – दूसरे से नजरें बचाते फिरते हैं. पढ़ाई और नौकरी के लिए आज लोग दर – दर ठोकरें खा रहे हैं. आजकल संबंधो में खालीपन था आ गया है. परंतु उम्र कितनी भी हो पिता और बेटे का रिश्ता कभी नहीं बदलता है. बेटा चाहे कितना भी बड़ा हो जाए वह पिता के लिए हमेशा छोटा ही रहता है. Social Media पर एक बाप – बेटे का खूबसूरत Video Viral हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच गहरा प्यार देखा जा सकता है.
किसने Share किया Video?
आपको बता दें कि इस Video को @goodpersonsrini नाम के Twitter Account से Post किया गया है. इस Video के Caption में लिखा है – पिता की उम्र 100 साल बेटे की 75 साल. क्या आने वाली Generation ऐसे रिश्तो को निभा पाएगी. आपको बता दें कि इस Video में दो लोग नजर आ रही है. एक शख्स बैठा है जिसकी आयु 75 साल के करीब होगी. वह अपने पिता से बेहद प्यार से बात कर रहा है. उसके पिता बिस्तर पर लेटे हुए हैं और वह उसको कुछ समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
बाप – बेटे की खूबसूरत Chemistry
जब पिता बेटे की बात समझ नही पाते तो वह उनके कान के पास जाकर बोलते हैं. इस दौरान वह मुंह से सीटी बजा कर उनको गाना सुनाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद बेटा पिता से पूछता है कि यह किस गाने के बोल है ? आपको बता दें कि Video में एक महिला और लड़की भी बैठी हुई है जो शायद परिवार की Member है.
Father is 100+, son is 75. Can the coming generation sustain such relationships 🙏 pic.twitter.com/QHhcqBSOnC
— Tweet-today🇮🇳 (@goodpersonSrini) February 16, 2023
कहाँ का है Video
यह Video कहां का है? अभी यह पता नहीं चल पाया है. परंतु बाप और बेटे की बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह शायद दक्षिण भारत के है. इस Post पर एक जगन्नाथ नाम के व्यक्ति ने Comment किया है. उन्होंने इस Video को अपनी Family का बताया है.
Viewers हो रहे भावुक
जगन्नाथ ने @goodpersonsrini को Thankyou कहते कहते हुए लिखा – शुक्रिया ये मेरे पिताजी है. 19 जनवरी को उन्होंने 105वां Birthday बनाया है, जबकि 17 जनवरी को मेरा 75 वा जन्मदिन था. आपको बता दें कि इस Video को अब तक 1.46 लाख Views मिल चुके हैं. इसके साथ ही 11000 Like और 2000 से अधिक लोग Comment कर चुके हैं. इस Video में लोग पिता और बेटे की गजब Bonding देखकर भावुक हो रहे है.