Viral Video: चलती ट्रेन में लड़की ने डांस कर मचाया बवाल, चच्चा की आंखें रह गई फटी
नई दिल्ली :- सोशल मीडिया के जरिए सब लोगों में Star बनने की होड़ लगी है. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए Famous होना चाहता है. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग Dance Reels बनाते है और अगर लोगों को वह पसंद आती है तो उन पर हजारों लाखों Likes भी आते हैं. अगर यह सब घर के अंदर हो तो ठीक है लेकिन आजकल लोग पब्लिक Place पर भी ऐसा करने से बिल्कुल नहीं कतराते. तथा जब पब्लिक प्लेस पर ऐसा होता है तो वह तारीफ की बजाए हंसी का पात्र बन जाते हैं.
एक लड़की का Dance Video हो रहा है Viral
इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की ट्रेन में डांस कर रही है. इंस्टाग्राम अकाउंट @_sillyworld_ पर हाल ही में एक वीडियो Post किया गया है जो काफ़ी Viral हो रहा है. यह वीडियो रातों-रात काफी वायरल हो चुका है. ये लड़की लोकल Train के अंदर शॉर्ट ड्रेस पहनकर Dance करती नज़र आ रही है. इस वीडियो में एक लड़की काफी Bold अंदाज में नजर आ रही है और आसपास बैठे लोग उसे घूर घूरकर देख रहे हैं.
View this post on Instagram
Video को मिल चुके है 7 लाख Views
यह लड़की इस Video में एक भोजपुरी गाने पर नाच रही है. इस लड़की का नाम श्रेया रॉय (@sreya646_) है और इंस्टाग्राम पर उसके 90 हजार से ज्यादा Followers हैं. वह इस तरह के कई वीडियोज पोस्ट करती रहती है जिसमें वो पब्लिक के सामने, कभी रोड पर तो कभी ट्रेन में डांस करती नज़र आती है. इस वीडियो पर अब तक 7 लाख Views आ चुके है. वीडियो में श्रेया के बाद जिसके ऊपर पूरा ध्यान जा रहा है, वो एक व्यक्ति है जो ठीक लड़की के पीछे बैठा है और Funny एक्सप्रेशन दे रहा है.
Users कर रहे Troll
वो लड़की को घूर रहा है और बीच-बीच में मुस्कुरा रहा है. इसलिए सोशल मीडिया Users उसे भी ट्रोल कर रहे हैं. एक शख्स कहा- अंकल जी की तो मौज है! एक ने कहा- कि आज भी अंकल Daily वही ट्रेन पकड़ते हैं! एक ने कहा- इतना कॉन्फिडेंस भी लोगों में नहीं होना चाहिए. एक ने कहा कि वो अच्छा डांस कर रही है, दिखने में भी अच्छी है, पर डांस करने के लिए उसने जिस जगह को चुना है, वो ठीक नहीं है.