Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
वायरल वीडियो

Viral Video: हरियाणा रोडवेज के चालक ताऊ का स्वैग एक हाथ में स्टेरिंग तो दूसरे में हुक्का, अंदाज देख दंग हुए लोग

चंडीगढ़, Viral Video :- समय के साथ- साथ सोशल मीडिया का प्रयोग भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक Social मीडिया का प्रयोग कर रहे है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिस पर प्रतिदिन हजार लाखों Videos फोटोस वायरल होती रहती हैं. इन दिनों सोशल Media पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है. इस वीडियो को वायरल होते ही हजारों में Views मिल गए.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

roadways

ड्राइवर चला रहा मस्ती में बस 

जैसा की आप जानते ही हैं हरियाणा रोडवेज की लगभग सभी बसों में धूम्रपान निषेध लिखा हुआ होता है, जिसका कुछ ही लोग पालन करते हैं. आजकल Social मीडिया पर एक वीडियो काफी Viral हो रहा है. इस वीडियो में हरियाणा रोडवेज बस का ड्राइवर हुक्का पीते हुए अपनी ही मस्ती में बस को चलाता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं Driver को जरा सा भी डर नहीं लग रहा कि उसकी इस मस्ती के चक्कर में कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है. इस वीडियो के वायरल होते ही अब तक इस पर करीब 8973 विवेर्स हो चुके है.

ट्विटर पर डाला गया वीडियो 

आजकल लोग मशहूर होने के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. इस वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि हरियाणा रोडवेज की Bus नंबर HR 55W 9038 तेजी से सड़क पर चल रही है. इसकी स्पीड इतनी तेज थी कि अपने से आगे जा रही एक बस को भी पीछे छोड़ दिया. यह वीडियो @HansnaZrurihai नामक Twitter हैंडल पर डाला गया है.

मना करने पर भी नहीं माना ड्राइवर 

दरसल सड़क पर जब हरियाणा की यह बस फर्राटे से चल रही थी, तब साथ चल रही एक Car के ड्राइवर ने Bus ड्राइवर को मना किया तो भी बस ड्राइवर नहीं माना. जब गाड़ी वाले नें कैमरा ऑन किया तो पाया कि यह ड्राइवर हुक्का पीते हुए बस को चल रहा है. इस वीडियो पर एक यूजर्स ने लिखा है कि बीड़ी पी सकत, सिगरेट पी सकत, तो हम काहे हुक्का नहीं पी सकत. बहुत बार ऐसे ही ड्राइवरो की लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते हैं.

 

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button