Viral Video: दोस्तों के साथ दारु पीते हुए रंगे हाथों पकड़े गए महेंद्र सिंह धोनी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली :- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी खेल नीतियों के कारण हर किसी के Favorite हैं. यहां तक का सफर तय करने के लिए धोनी ने कई मुश्किलों का सामना किया है. एमएस धोनी को कैप्टन कूल (Captain Cool) भी कहा जाता है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में धोनी को सफलतम कप्तान माना जाता है. अपने कौशल से महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है.
ऐसा रहा है MS Dhoni का क्रिकेट सफर
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में साल 2007 में पहली आईसीसी ट्रॉफी, टी 20 विश्वकप के तौर पर भारत के नाम की, उसके बाद साल 2011 में 28 साल बाद टीम इंडिया को वनडे विश्वकप का Winner बनाया और फिर साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी का भी ख़िताब जीता. Mahendra Singh Dhoni ने अपने क्रिकेट करियर में 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की Average से 4876 रन बनाए हैं, वहीं वनडे क्रिकेट में 350 मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन जड़े है. टी 20 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी ने 98 मैचों की 85 पारियों में 37.60 की औसत से 1617 रन बटोरे हैं.
सोशल मीडिया से रहते है दूर
धोनी उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जो Social Media से दूर ही रहते हैं. काफी समय पहले धोनी को अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर देखा गया था. धोनी तो सोशल मीडिया से दूर रहते हैं लेकिन फिर भी उनसे जुड़ा Content वायरल होता रहता है. हर दिन धोनी की पुरानी वीडियो खूब वायरल होती रहती है. यह वीडियो किसी भी Function की हो सकती है या फिर अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने की. इन दिनों एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी की एक वीडियो Internet पर काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है.
Ms Dhoni’s Old Video With His Friends 👀pic.twitter.com/P628t52IUl
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) August 31, 2023
कैप्टेन कूल दोस्तों संग कर रहे है पार्टी
इस वीडियो में कुछ ऐसा दिख रहा है जिसे देखकर धोनी के चाहने वाले अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. Viral हुए इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपने दोस्तों के साथ Party कर रहे है. धोनी के हाथ में गिलास दिख रहा है, हालांकि गिलास के अंदर क्या है इस बात का नहीं पता. धोनी के साथ कमरे में उनके दोस्त भी मौजूद है और सभी दोस्तों के हाथों में गिलास नजर आ रहे हैं. यह Video उन्हीं के किसी एक दोस्त द्वारा बनाया गया है.