मनोरंजन

Viral Video: सैयां सुपरस्टार गाने पर मस्ती में डांस कर रही थी दुल्हन, तभी दूल्हे ने किया कुछ ऐसा लोगों के उड़े- तोते

मनोरंजन डेस्क :- आज के इस डिजिटल दौर में ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा Social Media का प्रयोग किया जा रहा है. Daily हजारों की संख्या में सोशल मीडिया पर Short वीडियोज और फोटोज वायरल होती रहती हैं. फिलहाल इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, तो इस समय शादियों से जुड़ी कुछ Funny Viral Video सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. आज हम आपको एक ऐसी मजेदार वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

news 13

समय के साथ बदल रहे रीति रिवाज 

इन दिनों फिलहाल शादियों का सीजन चल रहा है. समय के साथ- साथ रीति- रिवाजों में भी बदलाव आता जा रहा है. अब एक चलन सा चल पड़ा है कि शादियों में दूल्हा- दुल्हन अपने Favourite सॉन्ग पर डांस करते हैं, या जब दुल्हन एंट्री करती है तो वह डांस करते हुए आती हैं. Viral वीडियो में दुल्हन एंट्री के साथ ही सुपरहिट गाना “सैयां सुपरस्टार” पर डांस करती नजर आ रही है. दुल्हन अपने फेवरेट सॉन्ग पर डांस कर ही रही होती है कि अचानक से वहां कुछ ऐसा होता है कि देखने वालों के होश उड़ जाते हैं. वीडियो के नीचे बहुत सारे Users ने कमेंट भी लिखकर छोड़े हैं.

इन दिनों तेजी से वायरल हो रही शादी की यह वीडियो

यह वायरल वीडियो vipinrajput8374 नमक पेज से Share की गई है. जब दुल्हन एंट्री कर रही होती है तो वह बड़े ही चाव के साथ सैयां सुपरस्टार सॉन्ग पर डांस करती है. जब वह डांस कर रही होती है उस दौरान दूल्हे ने दुल्हन को पूरी तरह से इग्नोर मार दिया. एक बार भी नजर उठा कर दूल्हे ने दुल्हन के Dance को नहीं देखा. दूल्हे का यह रवैया देखकर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए है. दुल्हन इतनी शिद्दत के साथ डांस कर रही थी और दूल्हे ने Dance को देखा तक नहीं, यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vipan Raj (@vipinrajput8374)

वीडियो के नीचे यूजर्स ने किए कई कमेंट 

Viral वीडियो के नीचे Users ने प्रतिक्रियास्वरूप तरह- तरह के कमेंट किए हैं. पहले Users ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा ‘जरूरी था क्या डांस करना’, इसके अलावा दूसरे Users ने कमेंट में लिखा ‘सैयां को कुछ फर्क नहीं पड़ रहा क्योंकि सैया जानता है मैं सुपरस्टार नहीं हूं’. वहीं तीसरे यूजर्स में कमेंट में लिखा कि ‘सैयां को आपका डांस अच्छा नहीं लगा शायद तभी सैया जी आपको इग्नोर कर रहे हैं’. लोगों के कमेंट पढ़- पढ़ कर आप भी हँस- हँस के लोटपोट हो जाओगे.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button